इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा देवास, उज्जैन और गरोठ के बीच नया फोर लेन रोड बनाकर इंदौर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ा जाएगा। मालवा को कनेक्टिविटी देने के लिए दिसंबर-2020 तक 173 किलोमीटर लंबा रोड बनाने का ठेका कंपनी को सौंप दिया जाएगा। मंत्री ने इंदौर के आसपास लॉजिस्टिक पार्क बनाने और इंदौर-हरदा-बैतूल फोर लेन रोड प्रोजेक्ट का काम दिसंबर-2022 तक पूरा करने का भी एलान किया। गडकरी वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए मध्य प्रदेश में 11427 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर थे।
कार्यक्रम में इंदौर की रेसीडेंसी कोठी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी आदि शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की है कि इंदौर और जबलपुर में लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाएंगे, जिनके लिए राज्य सरकार के सहयोग से जमीन चिन्हित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इंदौर-बैतूल रोड पर शिप्रा नदी का नया ब्रिज सितंबर-2021 तक तैयार हो जाएगा। उक्त रोड की टू लेनिंग का काम भी 2021 में पूरा कर लिया जाएगा।
कार्यक्रम में विधायक महेंद्र हार्डिया, शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व आइडीए अध्यक्ष मधु वर्मा आदि मौजूद थे। खतरनाक गणेश घाट में कम हुईं दुर्घटनाएं संबोधन के दौरान गडकरी ने कहा कि इंदौर-खलघाट फोर लेन रोड पर स्थित गणेश घाट में हर साल 70-80 वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते थे। वहां के ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर किए गए सुधार से दुर्घटनाओं में कमी आई है। खलघाट सिक्स लेन पर 900 करोड़ का खर्च उन्होंने बताया कि 90 किलोमीटर लंबे इंदौर-खलघाट फोर लेन को सिक्स लेन में बदलने पर 900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह काम 2021 में शुरू किया जाएगा। बड़वानी से वडोदरा, रतलाम-बदनावर और आष्टा से कन्नाौद रोड के चौड़ीकरण के काम भी जल्द शुरू किए जाएंगे।
ये भी बोले गडकरी, 6800 करोड़ में बनेगा इंदौर-अकोला नेशनल हाईवे
- गडकरी ने बताया कि इंदौर से सनावद, बोरगांव, बुरहानपुर होते हुए अकोला तक नए नेशनल हाईवे के निर्माण पर लगभग 6800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वर्तमान में यह रोड इंदौर-इच्छापुर रोड कहलाता है जिसे अलाइनमेंट के साथ बनाया जा रहा है।
- 136 किमी लंबे इंदौर-सनावद-बोरगांव रोड को फोर लेन बनाने में 3000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके निर्माण का ठेका मार्च-2021 तक दे दिया जाएगा।
- 174 किमी लंबे बोरगांव-बुरहानपुर-अकोला रोड को फोरलेन बनाने में 3800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह काम अक्टूबर-2021 तक निर्माता कंपनी को सौंप दिया जाएगा।
- उज्जैन-झालावाड़ रोड को फोरलेन में बदलने पर 550 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह काम जल्द हाथ में लिया जाएगा।
- देशगांव-खरगोन-बड़वानी के बीच 150 किमी लंबा रोड बनाने पर 3000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह काम शुरू हो गया है।
- 212 किमी लंबे खंडवा-आशापुर-बैतूल रोड के चौड़ीकरण पर 3000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा रही है।
मप्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर खर्च होंगे 10 हजार करोड़ रुपये
गडकरी ने बताया कि मप्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे का है। इसके निर्माण पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 2023 से पहले यह काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। मुझे विश्वास है कि यह देश ही नहीं, विश्व का सबसे बड़ा एक्सप्रेस हाईवे होगा। परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण हो गया है जिसमें सरकार ने 16000 करोड़ रुपये बचाए हैं। यह हाईवे पिछड़े क्षेत्र से गुजरेगा इसलिए वहां जमीन सस्ती मिली और हाईवे बनने से वहां का विकास होगा। इससे लोग दिल्ली-मुंबई का सफर 12 घंटे में तय कर सकेंगे। एक्सप्रेस हाईवे का 44 किमी लंबा हिस्सा मप्र से गुजरेगा जिसके निर्माण पर सरकार 10 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है। मप्र में यह आठ लेन हाईवे गरोठ, जावरा, रतलाम और झाबुआ होकर गुजरेगा।
लॉजिस्टिक हब के लिए पीथमपुर और सिंहासा से देपालपुर के बीच जमीन की तलाश
सांसद लालवानी ने बताया कि उनकी मांग पर मंत्री ने इंदौर में लॉजिस्टिक हब बनाने की घोषणा की है। हब के लिए जमीन राज्य सरकार देगी। जमीन पीथमपुर के आसपास और सिंहासा से देपालपुर के बीच तलाशी जा रही है। जमीन ऐसी जगह दिलाने के प्रयास कर रहे हैं कि भारी वाहन शहर में न आएं और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे से हब कनेक्टेड रहे। स्वास्थ्य ठीक नहीं, कार्यक्रम में शामिल न हो सकीं ताई पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं। उन्होंने टीवी पर कार्यक्रम देखा। ताई ने कहा कि मंत्री ने इंदौर की कई मांगें पूरी की हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे से इंदौर को जोड़ने का आग्रह भी मंत्री ने मानते हुए देवास से गरोठ तक नया रोड मंजूर किया है।