नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर से भुवनेश्वर के बीच इंडिगो कंपनी सात फरवरी से सीधी उड़ान शुरू करेगी। इससे जगन्नाथपुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा फायदा होगा। सप्ताह में चार दिन सीधी उड़ान की सुविधा मिलेगी।
ऐसे में, इंदौर से भुवनेश्वर जाने के बाद यात्री बस या ट्रेन से यात्रा कर महज डेढ़ घंटे में पुरी तक पहुंच सकेंगे। इससे इंदौर और आसपास के लाखों श्रद्धालुओं की धार्मिक पर्यटन की राह आसान होगी। अभी इंदौर से जगन्नाथपुरी जाने के लिए इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन ही विकल्प है।
यह सप्ताह में सिर्फ एक दिन मंगलवार को संचालित होती है। इससे पुरी तक का सफर करने में 28 घंटे लगते हैं। विमान कंपनियों ने आगामी समर सीजन में इंदौर से पुरी जाने वाले पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यह सीधी उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से वर्तमान में करीब 86 उड़ानें प्रतिदिन संचालित हो रही हैं। मार्च से शुरू होने वाले समर सीजन के लिए विमान कंपनियों ने उड़ानों का नया शेड्यूल बनाना शुरू कर दिया है।
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि ओडिशा के लिए इंदौर से सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। यहां पर्यटन, धार्मिक यात्रा के साथ बिजनेस के लिए बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। ऐसे में सीधी कनेक्टिविटी से लोगों को बड़ा फायदा होगा।
इंदौर से भुवनेश्वर जाने के लिए यात्रियों को सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को विमान सुविधा मिलेगी। सप्ताह में तीन दिन इंदौर से फ्लाइट रात 7.45 बजे रवाना होगी लेकिन बुधवार को यह दोपहर दो बजे रवाना होगी और भुवनेश्वर दोपहर 3.30 बजे पहुंचेगी।
दिल्ली एनसीआर के पास उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर नोएडा में बनाए गए जेवर एयरपोर्ट के लिए भी इंदौर से सीधी उड़ान की सुविधा भी आगामी महीनों में मिलेगी। इसके लिए इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन से विमान कंपनियों ने संपर्क किया गया है।
ऐसे में समर सीजन में इंदौर से जेवर एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान शुरू हो सकती है। इससे नोएडा और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र तक यात्रियों की पहुंच आसान हो जाएगी।