नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर शहर की सबसे व्यस्ततम सड़कों में शामिल पाटनीपुरा रोड, मालवा मिल से जंजीरावाला रोड सहित आठ सड़कें अब ठेला-गुमटी मुक्त होंगी। शहर के बदहाल यातायात को सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नगर निगम ने यह निर्णय लिया है।
इन सभी आठ सड़कों पर ठेला-गुमटी लगाने वालों की निगरानी के लिए विशेष टीमें गठित की जाएंगी। रिमूवल टीम इन सभी आठ सड़कों पर सतत कार्रवाई करेगी। इस दौरान रिमूवल टीम के कर्मचारी कैमरालैस जैकेट पहनकर जाएंगे, ताकि विवाद की स्थिति से बचा जा सके।
निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बुधवार को रिमूवल विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि अब पूरे शहर में किसी भी जगह पर नए ठेले या गुमटी नहीं लग सकेंगे। इसकी निगरानी के लिए सख्त निर्देश दिए गए। रिमूवल टीम से कहा गया है कि नए ठेले-गुमटी लगने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें और इन्हें हटाएं।
इंदौर शहर की जिन आठ प्रमुख सड़कों को ठेले, गुमटी और अन्य अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं, उनमें रवींद्रनाथ टैगोर मार्ग, यशवंत निवास रोड, वीआईपी रोड, एबी रोड बीआरटीएस, पाटनीपुरा रोड, एमजी रोड, एयरपोर्ट रोड, रोशन सिंह भंडारी मार्ग (मालवा मिल चौराहा से जंजीरवाला चौराहा) शामिल हैं। इन सभी आठ सड़कों पर सतत निगरानी की व्यवस्था की जा रही है ताकि ठेले, गुमटी लगाने और अतिक्रमण करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
बैठक में निगमायुक्त ने अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को निर्देश दिए कि रिमूवल टीम को समस्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि रिमूवल टीम जब भी कार्रवाई करने जाए तो कैमरे से लैस जैकेट पहनकर ही जाए ताकि कार्रवाई के दौरान होने वाली सभी गतिविधियां रिकार्ड हो सकें।
निगमायुक्त ने बताया कि शहर में कहीं पर भी फ्लेक्स होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं है। हमने निर्देश दिए हैं कि फ्लेक्स, होर्डिंग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत उसे हटाने की कार्रवाई की जाए।
निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि सबसे पहले आठों सड़कों का सर्वे किया जाएगा। इसके बाद लोगों को समझाइश दी जाएगी कि वे अपने अतिक्रमण गुमटियां व ठेले हटा लें। इसके लिए उन्हें निश्चित समय दिया जाएगा। इसके बाद भी ठेले व गुमटियां नहीं हटेंगे तो रिमूवल टीम कार्रवाई करेगी।