Malwa Express: 16 घंटे देरी से चल रही मालवा एक्सप्रेस, इंदौर से मां वैष्णो देवी कटरा के बीच चलती है यह ट्रेन
अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते मालवा एक्सप्रेस को बदलने हुए रूट से चलाया जा रहा है। इसी कारण यह ट्रेन देरी से रवाना हो रही है।
Publish Date: Mon, 20 May 2024 09:16:03 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 May 2024 09:16:03 PM (IST)
किसान आंदोलन के चलते बदला मालवा एक्सप्रेस का रूटHighLights
- 16 घंटे देरी से चल रही मालवा एक्सप्रेस
- इंदौर से मां वैष्णो देवी कटरा के बीच चलती है ट्रेन
- किसान आंदोलन के चलते बदला मालवा एक्सप्रेस का रूट
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: मां वैष्णो देवी कटरा से इंदौर के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस 16 घंटे देरी से चल रही है। रविवार को कटरा से निकली यह ट्रेन सोमवार दोपहर 1.40 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचना थी, लेकिन अब यह ट्रेन मंगलवार सुबह छह बजे तक स्टेशन पहुंचने की संभावना है। इसी तरह रविवार को इंदौर से कटरा के लिए रवाना हुई मालवा एक्सप्रेस भी करीब 11 घंटे देरी से चल रही है। इस ट्रेन को सोमवार शाम करीब 4 बजे कटरा पहुंचना था, लेकिन देर रात पहुंचने की संभावना है।
दरअसल अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते मालवा एक्सप्रेस को बदलने हुए रूट से चलाया जा रहा है। इसी कारण यह ट्रेन देरी से रवाना हो रही है। ट्रेन कई घंटे लेट होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है।