वडोदरा के लिए इंदौर से शुरू हुई सीधी उड़ान
विभिन्न शहरों के लिए इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 03 Sep 2018 08:54:07 AM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Sep 2018 12:34:47 PM (IST)
इंदौर। विभिन्न शहरों के लिए इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को गुजरात के प्रमुख शहर वडोदरा के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हुई। निजी उड़ान कंपनी जेट एयरवेज का विमान वडोदरा से पहली बार इंदौर आया।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के मुताबिक कंपनी ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार यह उड़ान शुरू की है। दोपहर 1.55 बजे यह 72 सीटर विमान इंदौर आया। इसमें 37 यात्री सवार थे। 2.50 बजे रवाना हुए इस विमान में 36 यात्री सवार थे। इधर, विमान के आने पर उसका परपंरागत तरीके से वाटर सैल्यूट देकर स्वागत किया गया। इंदौर से यह उड़ान हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को रवाना होगी। इस उड़ान के साथ ही इंदौर से उड़ानों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है।
इन प्रमुख शहरों के लिए शहर से है उड़ान
प्रबंधन के मुताबिक अब इंदौर से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, जयपुर, इलाहाबाद, गोवा, लखनऊ, ग्वालियर, जोधपुर, वडोदरा, रायपुर, पुणे, अहमदाबाद आदि शहरों के लिए सीधी उड़ान मौजूद है।