Indore Ujjain Double Track: नए ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ेगा निरीक्षण यान
Indore Ujjain Double Track: बरलई-लक्ष्मीबाई नगर रेल खंड का दोहरीकरण पूर्ण, गुरुवार को रेल सुरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 27 Dec 2023 09:15:03 AM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Dec 2023 10:20:11 AM (IST)
बरलई-लक्ष्मीबाई नगर रेल खंड का दोहरीकरण पूर्ण, गुरुवार को रेल सुरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण। Indore Ujjain Double Track: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन-देवास-इंदौर खंड पर बरलई से लक्ष्मीबाई नगर तक दोहरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। इस दोहरीकरण के दौरान बिछाए गए नए ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटा की गति से निरीक्षण यान दौड़ाकर क्षमता जांची जाएगी। 28 दिसंबर को रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम परिमंडल आरके शर्मा द्वारा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया जाएगा।
इंदौर-देवास-उज्जैन रेल खंड के बरलई से
लक्ष्मीबाई नगर तक 27 किमी लंबे रेल खंड में किए दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया जाना है। गुरुवार को सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक रेल संरक्षा आयुक्त शर्मा द्वारा रेलवे ट्रेक, पुल, पुलिया, अप्रोच की जांच के अलावा इंटरमीडिएट स्टेशन के मध्य गति के साथ मोटर ट्राली निरीक्षण किया जाएगा।
इस दौरान आमजन से अनुरोध किया गया है कि वह सुबह से रात तक दोहरीकृत रेल लाइन के आसपास न जाएं और नहीं अपने पालतू पशुओं को रेलवे ट्रैक के आसपास न जाने दें।
रेलवे ने लिया है लंबा ब्लाक
पश्चिम रेलवे द्वारा बरलई से लक्ष्मीबाई नगर के बीच में दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लाक लिया गया है। इसके लिए कई ट्रेनों को फतेहाबाद रूट से चलाया जा रहा है, तो कई ट्रेनें निरस्त और शार्ट-टर्मिनेट की गई है। अब रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद इस रूट से ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।