नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore Ujjain Six Lane Road)। सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) इंदौर-उज्जैन रोड का काम जल्द शुरू होगा। निर्माण एजेंसी के साथ अनुबंध होना बाकी है। यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में पूरी होगी। फिर सिक्स लेन सड़क बनाने को लेकर डिजाइन पर काम किया जाएगा। सितंबर-अक्टूबर के बीच पूरे मार्ग का सर्वे होगा।
वैसे इंदौर-उज्जैन के बीच छह अंडरपास और तीन फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर तक निर्माण शुरू करने की योजना है। सड़क बनाने के लिए प्रदेश सरकार 1619 करोड़ रुपये खर्च करेंगी। इंदौर के अरबिंदो अस्पताल से शुरू होकर हरिफाटक ब्रिज तक 46 किलोमीटर सड़क सिक्सलेन में तब्दील होगी।
इंदौर-उज्जैन रोड 17 मीटर चौड़ी है। वहीं दोनों तरफ साढ़े आठ-साढ़े आठ मीटर चौड़ाई है। सिक्स लेन बनने के बाद इंदौर-उज्जैन रोड 25 मीटर चौड़ी होगी। प्रत्येक हिस्सा चार-चार मीटर चौड़ा होगा। मार्ग पर दुपहिया, कार और भारी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन रहेगी। तीन हिस्सों में सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पहला चरण 14 किलोमीटर का रहेगा।
बाकी 16-16 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी। आठ स्थानों पर बड़े जंक्शन रहेंगे। वैसे सांवेर, शांति पैलेस तिराहा और इंजीनियरिंग कॉलेज पर फ्लाईओवर रहेंगे। नदी-नालों पर अतिरिक्त ब्रिज होंगे। साथ ही आधा दर्जन अंडरपास रहेंगे। एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन का कहना है कि सड़क निर्माण को लेकर अगले कुछ दिनों में अनुबंध की प्रक्रिया पूरी होगी।
नईदुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए क्लिक करें...
उदयपुर की निर्माण एजेंसी को सड़क बनाने का ठेका मिला है। अनुबंध प्रक्रिया होने के बाद सर्वे किया जाएगा। डिजाइन पूरी होने से पहले एमपीआरडीसी एजेंसी के लिए वर्क ऑर्डर निकालेगी। अधिकारियों के मुताबिक पूरे मार्ग पर किसी भी प्रकार का कोई बाधा नहीं है। न ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया करनी होगी। इससे काफी समय बचेगा। सड़क बनाने की समयसीमा मार्च-2028 रखी गई है।