Indore Weather Forecast: इंदौर में अगले 7 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार… जिले में अब तक 155.1 मिमी पानी बरसा
Indore Weather Forecast: पूरे मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर जारी है। एक तरफ जहां जबलपुर और ग्वालियर रीजन में भारी बारिश हो रही है, वहां इंदौर और आसपास छिटपुट बारिश ही देखने को मिली है। मौसम विभाग के स्थानीय केंद्र के अनुसार, अगले एक हफ्ते ऐसा ही सिलसिला जारी रहेगा।
Publish Date: Tue, 08 Jul 2025 09:43:15 AM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Jul 2025 09:43:26 AM (IST)
इंदौर में बारिशHighLights
- पिछले एक सप्ताह भी हुई हल्की बारिश
- देपालपुर व महू क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश
- जिले में कहीं भारी बारिश की आशंका नहीं
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर, Indore Weather Forecast: शहरवासियों को पिछले सप्ताह में जहां छुटपुट व हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ा। इंदौर में अगामी सप्ताह में बारिश की गतिविधि बढ़ने से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल में बना हुआ है। वही एक द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से मध्य मप्र होते हुए पश्चिम बंगाल में बने कम दबाव के क्षेत्र तक जा रही है। इसके प्रभाव से इंदौर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक बारिश होने की की संभावना है।
![naidunia_image]()
इंदौर जिले में 7 जुलाई तक 155.1 मिमी बारिश
- मंगलवार को शहर में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। वही 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है। इंदौर जिले में इस मानसून सीजन में 7 जुलाई तक 155.1 मिमी बारिश हुई और अभी तक के औसत से 10 मिमी ही कम है।
इंदौर जिले में जुलाई माह में पिछले सात दिनों में देपालपुर व महू में अन्य तहसीलों के मुकाबले ज्यादा बारिश हुई है। एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर सोमवार सुबह 8.30 बजे तक तक पिछले 24 घंटे में 6.1 मिमी बारिश दर्ज हुई।
वही रीगल क्षेत्र स्थित मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वेदर स्टेशन पर सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 17 मिमी बारिश दर्ज हुई। सोमवार को शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 22.5 मिमी दर्ज किया गया। वही अधिकत तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया।