Indore Weather News: नए साल की पहली सुबह ठंड से मिली राहत, आगामी दिनों में बूंदाबांदी और ओले पड़ने की संभावना
Indore Weather News: दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Fri, 01 Jan 2021 09:21:03 AM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Jan 2021 09:21:03 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore Weather News। इंदौर में नए साल की पहली सुबह ठंड से राहत मिली। अभी तक उत्तरी-पूर्वी हवाओं के कारण ठंड का असर बढ़ा हुआ था लेकिन शुक्रवार को हवाओं का रुख दक्षिणी और दक्षिणी पूरी होने के कारण ठंड से राहत मिली और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली।
हवा की गति 12 किलोमीटर प्रति घंटा रही। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 12 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य था। इंदौर में सुबह 8:30 बजे दृश्यता 1500 मीटर दर्ज की गई। इस वजह से धुंध का असर भी दिखाई दिया। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एक पांडे के मुताबिक इंदौर में शनिवार को आसमान में बादल दिखाई देंगे। आने वाले दिनों में दो से चार जनवरी तक इंदौर संभाग में बूंदाबांदी होने और कुछ इलाकों में ओले गिरने की संभावना भी जताई जा रही है। वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। इस वजह से भी आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
शनिवार से मध्य प्रदेश के ऊपर पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का आपस में टकराव होगा। इस वजह से भी तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की उम्मीद हैं। रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मालूम हो कि मौसम के उतार-चढ़ाव से आम लोग काफी सतर्कता बरत रहे हैं। फिलहाल इंदौर में तो लोगों को सुबह और शाम के वक्त ही गर्म कपड़ों की आवश्यकता महसूस हो रही हैं।