नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शुक्रवार को शहर में दिन में बूंदाबांदी हुई और शाम को बादल छाए और लंबे समय बाद झमाझम बारिश ने इंदौर शहर (Rain in Indore) को तरबतर किया। शाम छह बजे बंगाली, पलासिया, मूसाखेड़ी व भंवरकुआं क्षेत्र में तेज बौछारों से सड़कों पर जलजमाव हुआ। वहीं रात 11 बजे तक शहर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम पानी गिरा। शुक्रवार को मेघ पश्चिमी हिस्से के मुकाबले पूर्वी हिस्से में ज्यादा मेहरबान रहे।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में शनिवार व रविवार को भारी बारिश होने की संभावना (Indore Weather Forecast) है। इस बार सप्ताह के अंत में इंदौरवासी वर्षा से तरबतर होंगे। जुलाई में पहली बार शहर में झमाझम बरसात का नजारा देखने को मिला।
पलासिया से इंद्रप्रस्थल टॉवर चौराहे तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। फोटो- राजू पवार
सावन में इंदौर में पहली बार शुक्रवार शाम से देर रात तक बारिश की झड़ी लगी रही। इस कारण कई चौराहों पर जलजमाव और सिग्नल खराब हो गए। कई चौराहों पर घुटनों तक पानी भरने से दो एवं चार पहिया वाहन बंद हो गए। इससे वाहनों की कतारें लग गई। करीब तीन से चार घंटे तक प्रमुख चौराहों पर जाम में वाहन चालक फंसे रहे। यातायात सुधारने के प्रयास भी काम नहीं आए।
जंजीरवाला, एलआइजी, पलासिया, गिटारवाला, घंटाघर, हाई कोर्ट, गीताभवन, आइटी पार्क, तीन इमली, भंवरकुआं चौराहों पर ज्यादा जाम लगा। पलासिया से घंटाघर, घंटाघर से गीताभवन और गीताभवन से पलासिया की ओर वाहन फंसे रहे। रीगल से पलासिया, पलासिया से गीता भवन, भंवरकुआं से नौलखा, नौलखा से तीन इमली तक जाम रहा।