Swachh Survekshan: इतिहास रचने की तैयारी में इंदौर, नंबर वन बनना तय, गुरुवार को आएंगे नतीजे
Indore In Swachh Survekshan: गुरुवार सुबह दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण साल 2024 के परिणाम घोषित होंगे। यहां सात साल से लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना जा रहा इंदौर एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। अंकों के मामले में इंदौर का इस बार भी पहले नंबर पर आना लगभग तय है।
Publish Date: Wed, 16 Jul 2025 06:41:34 PM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Jul 2025 10:43:49 PM (IST)
एक बार फिर इतिहास रचेगा इंदौरHighLights
- स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर एक बार फिर रचेगा इतिहास
- इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण में सुपर लीग में शामिल
- गुरुवार को आएंगे स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: सात साल से लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना जा रहा इंदौर एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। गुरुवार सुबह दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) साल 2024 के परिणाम घोषित होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इंदौर शहर को सम्मानित करेंगी। अंकों के मामले में इंदौर का इस बार भी पहले नंबर पर आना लगभग तय है। इंदौर को इस सर्वेक्षण में सुपर लीग में शामिल किया गया है। सुपर लीग में सिर्फ उन्हीं 23 शहरों को शामिल किया गया है, जो अब तक हुए सर्वेक्षणों में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे हैं।
काफी आगे निकल चुका इंदौर
- मतलब साफ है कि देशभर के शहरों के लिए स्वच्छता का मॉडल बन चुका इंदौर नंबर वन की प्रतियोगिता से बहुत आगे निकल चुका है।
- अब इंदौर मार्गदर्शक की भूमिका में है और अन्य शहरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगा।
- सुपर लीग में शामिल 23 शहरों में भी इंदौर के अंक सबसे ज्यादा हैं।
- कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निगमायुक्त शिवम वर्मा की अगुवाई में नगर निगम की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है।
- टीम में 18 सदस्य हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव इजराइल से सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
![naidunia_image]()
लगातार सात साल से टॉप पर है इंदौर
- स्वच्छ सर्वेक्षण में वर्ष 2017 से इंदौर पहले नंबर पर आ रहा है। इंदौर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि दूसरे शहर जब कुछ करने का सोचते हैं, तब तक इंदौर वह काम कर चुका होता है।
यह बात स्वच्छता को लेकर भी सही साबित हुई है। इंदौर के जनभागीदारी मॉडल की देशभर में तारीफ होती है।
नवाचारों की सीरीज, आपसी समन्वय और कुछ नया करने का जज्बा हमें दूसरे शहरों से आगे रखता है।
आज जब दूसरे शहर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए जिद्दोजहद में लगे हैं। इंदौर लगातार सात वर्ष अव्वल रहकर खास पायदान पर पहुंच चुका है। ![naidunia_image]()
बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
सुपर लीग में शामिल शहरों को सिर्फ अपने आपको ही स्वच्छ नहीं रखना है बल्कि उस शहर की सफाई व्यवस्था को भी पटरी पर लाना है, जिसकी जिम्मेदारी उन्हें 17 जुलाई को सौंपी जाएगी। स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणाम घोषित होने के कार्यक्रम के साक्षी शहरवासी भी बन सकें, इसके लिए निगम मुख्यालय पर बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें: Swachh Survekshan: भारत के सबसे साफ शहरों के लिए भोपाल समेत आठ नॉमिनेट, 17 जुलाई को आएगा परिणाम