Cleanliness Survey Indore: इंदौर इस बार लगाएगा स्वच्छता का पंच
Cleanliness Survey Indore: स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष पांच में शामिल है इंदौर, राष्ट्रपति के हाथों दिया जाएगा पुरस्कार। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 12 Nov 2021 02:23:34 PM (IST)Updated Date: Fri, 12 Nov 2021 02:23:34 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Cleanliness Survey Indore। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार भी इंदौर के अव्वल आने का दावा मजबूत है। जानकारों के मुताबिक सर्वेक्षण में देश के शीर्ष पांच शहरों में इंदौर की जगह पक्की है। 20 नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सर्वे में शामिल देश के 11 प्रमुख शहरों को पुरस्कार मिलना है।इसके लिए दिल्ली से राज्य शासन को निर्देश भी मिल चुके है।
इस पुरस्कार को लेने के लिए इंदौर सहित प्रदेश के चार लोगों के नाम मांगे गए हैं। ऐसे में इंदौर शहर को इस बार भी स्वच्छता में नंबर वन का खिताब मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इस आयोजन में इंदौर को कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग का खिताब भी मिलना तय है। यह पुरस्कार शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी देंगे। इस पुरस्कार को लेने के लिए भी राज्य शासन स्तर से दो प्रतिनिधियों के नाम मांगे गए है। इसके अलावा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड में भी इंदौर नगर निगम को नामांकित किया है।
ऐसे में दिल्ली में होने वाले इस आयोजन में इंदौर शहर को इस बार तीन पुरस्कार मिलना तो तय हो गया है। सर्वेक्षण व अन्य पुरस्कारों को लेने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह व निगमायुक्त प्रतिभा पाल सहित निगम के अन्य अधिकारी भी दिल्ली जाएंगे। इंदौर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने भी 20 नवंबर को पुरस्कार मिलने पर शहर में जश्न की तैयारी कर ली। इसके लिए निगम के प्रमुख कार्यालय, सामुदायिक शौचालयों के आसपास रंगोली व सजावट की तैयारी की जा रही है।