नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: मोरोद गांव में एक युवती ने अपने पिता, भाई और भतीजे के साथ मिलकर प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि युवती ने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाया और फिर तीनों परिजनों ने मिलकर उसे डंडों और पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला। इतना ही नहीं, पत्थरों से उसके गुप्तांग तक कुचल दिए गए।
तेजाजी नगर पुलिस ने युवती सहित चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई देवेंद्र मरकाम के अनुसार, ग्राम काठी जिला जालौन (उत्तर प्रदेश) निवासी लक्ष्मी बहादुर यादव ने अपने भतीजे संजय यादव की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, 50 वर्षीय लक्ष्मी बाई भतीजे संजय के साथ मोरोद गांव के ग्वाला कॉलोनी में रहती थी। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और टावर लोकेशन के आधार पर शनिवार शाम आरोपित अर्चना यादव, मुन्नालाल यादव, रोहित यादव और शुभम उर्फ बाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया।
टीआई के अनुसार, अर्चना का पिछले पांच साल से ट्रक चालक संजय के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी वजह से उसका पति अनूप यादव अक्सर उससे मारपीट करता था। अर्चना के परिजनों ने संजय को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
घटना के दिन अर्चना ने संजय को मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही वह खाली मैदान में पहुंचा, अर्चना के पिता 60 वर्षीय मुन्नालाल, भाई रोहित और भतीजा शुभम ने डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में पत्थरों से उसके गुप्तांग कुचल दिए गए, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी आरोपितों को उसी शाम गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।