Indore: अर्जुन बड़ोद पर सर्विस रोड का एक हिस्से का काम खत्म, ट्रैफिक के लिए मार्ग खोला, रात में आवाजाही अभी बंद
बायपास पर अर्जुन बड़ोद फ्लाइओवर निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान वाहनों को सर्विस रोड पर डायवर्ट कर रखा है। वहां गड्ढे होने से पिछले सप्ताह वाहनों की कतारें लग गई। इंदौर से देवास जाने वाला मार्ग पर पचास घंटे जाम रहा। इसे लेकर प्रशासन, यातायात विभाग और एनएचएआई की किरकिरी होने के बाद सर्विस रोड को सुधारने का काम शुरू किया गया।
Publish Date: Sat, 05 Jul 2025 10:22:55 PM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Jul 2025 10:24:50 PM (IST)
अर्जुन बड़ोद के एक हिस्से की सर्विस रोड का काम पूरा। वाहन भी निकलने लगे।HighLights
- बायपास पर अर्जुन बड़ोद फ्लाइओवर निर्माण किया जा रहा है।
- इस दौरान वाहनों को भी सर्विस रोड पर डायवर्ट कर रखा है।
- वहां गड्ढे होने से पिछले सप्ताह वाहनों की कतारें लग गईं थीं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर-देवास बायपास पर अर्जुन बड़ोद सर्विस रोड का एक हिस्सा का डामरीकरण पूरा हो गया है। यहां से एनएचएआई ने कार और छोटे वाहनों के अलावा मार्ग भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया है, जिसमें देवास जाने वाली गाड़ियां ही निकल रही है। साथ ही बायपास पर जिन वाहनों को गोदाम में सामान खाली करना है। सिर्फ उन्हें यहां से आने की अनुमति दी गई। जबकि भोपाल जाने वाले वाहनों को देवगुराडिया चौराहे से डायवर्ट कर रखा है। अधिकारियों के मुताबिक अभी सर्विस रोड के दूसरे हिस्से की मरम्मत करना बाकी है। इसके लिए रात में वाहनों की आवाजाही बंद की गई है।
![naidunia_image]()
- बायपास पर अर्जुन बड़ोद फ्लाइओवर निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान वाहनों को सर्विस रोड पर डायवर्ट कर रखा है। वहां गड्ढे होने से पिछले सप्ताह वाहनों की कतारें लग गई।
- इंदौर से देवास जाने वाला मार्ग पर पचास घंटे जाम रहा। इसे लेकर प्रशासन, यातायात विभाग और एनएचएआई की किरकिरी होने के बाद सर्विस रोड को सुधारने का काम शुरू किया गया।
- बीते शनिवार से दोनों हिस्सों की 800 मीटर सर्विस रोड की मरम्मत की गई, जिसमें इंदौर-देवास वाले हिस्से में मुरम-गिट्टी की परत बिछाने के बाद कांक्रीट किया गया।
- साथ ही डामरीकरण भी कर दिया। सात दिन बाद मार्ग से भारी वाहन गुजरने लगे है।
- एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण यादव का कहना है कि देवास से इंदौर आने वाले सर्विस रोड का हिस्सा का रखरखाव भी किया जाएगा। इसे भी तीन से चार दिनों में काम खत्म करेंगे।