किसान आंदोलन के कारण इंदौर से जाने वाली ट्रेन प्रभावित
जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेन प्रभावित हो रही है।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Mon, 27 Dec 2021 10:06:42 AM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Dec 2021 10:06:42 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण इंदौर आने जाने वाली कुछ ट्रेन प्रभावित हुई है। जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेन प्रभावित हो रही है।
यह ट्रेन हुई प्रभावित
- गाड़ी संख्या 12919 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, डा. आंबेडकर नगर से 28 दिसंबर को चलने वाली, नई दिल्ली स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा के मध्य निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्टेशन से 27 एवं 28 दिसंबर को चलने के बजाय नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी तथा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से नई दिल्ली के मध्य निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22941 इंदौर उधमपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 27 दिसंबर को चलने वाली, लुधियाना स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा लुधियाना से उधमपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12919 डा. आंबेड़कर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, डा. आंबेडकर नगर से रविवार चली, उसे नई दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।