Indore-Jaipur Train: दीपावली से पहले चलेगी इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन
इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल इंदौर से तय तारीखों में रात 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7.45 बजे जयपुर पहुंचेगी।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sun, 22 Oct 2023 02:39:42 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Oct 2023 02:48:38 PM (IST)
वापसी में यह ट्रेन तय तारीखों में रात 9.05 बजे जयपुर से चलकर अगले दिन सुबह 7.15 बजे इंदौर आएगी।HighLights
- इंदौर से ट्रेन का संचालन 26 अक्टूबर और 2 नवंबर होगा
- जबकि जयपुर से यह ट्रेन 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को चलेगी
- ट्रेन के देवास, उज्जैन, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधौपुर और दुर्गापुरा पर ठहराव रहेगा।
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इंदौर-जयपुर-इंदौर के बीच दिवाली से पहले दो फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इंदौर से ट्रेन का संचालन 26 अक्टूबर और 2 नवंबर होगा, जबकि जयपुर से यह ट्रेन 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को चलेगी। इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल इंदौर से तय तारीखों में रात 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन तय तारीखों में रात 9.05 बजे जयपुर से चलकर अगले दिन सुबह 7.15 बजे इंदौर आएगी। ट्रेन के देवास, उज्जैन, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधौपुर और दुर्गापुरा पर ठहराव रहेगा।