Indore News: इंदौर के खजराना मंदिर में 70 फीट की दुकान नीलामी में बिकी 1.72 करोड़ में
Indore News: इंदौर के खजराना मंदिर की 70 स्क्वेयर फीट की दुकान के लिए लगभग ढाई लाख रुपये स्क्वेयर फीट का रेट आया है, जो दुनिया में सबसे अधिक बताया जा रहा है। इस दुकान का आफसेट प्राइज 30 लाख रुपये था।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 27 Oct 2022 02:05:54 PM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Oct 2022 01:07:06 PM (IST)

Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के व्यवसायिक इलाके में या किसी मॉल में प्रापर्टी की कीमत भले एक लाख रुपये स्क्वेयर फीट होगी। लेकिन विश्व प्रसिद्व खजराना गणेश मंदिर परिसर में बनी एक 70 फीट की दुकान के लिए 1.72 करोड़ की बोली लगा दी है। अब एक महीने में बोली कर्ता को शेष राशी जमा करवाना है। हैरानी की बात यह है कि दुकान खरीदने वाला यहां पर केवल प्रसाद की बेच सकता है। ढाई लाख रुपए स्क्वेयर फीट के भाव से ये दुकान खरीदी जा रही है, जिसे दुनिया की सबसे अधिक कीमत की सम्पत्ति भी बताया जा रहा है।
बीते कुछ सालों में इंदौर का रियल इस्टेट कारोबार नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। खास तौर से विजय नगर में रिलायंस द्वारा एक खाली प्लाट बड़ी महंगी कीमत पर खरीदा गया था। लेकिन हाल ही में खजराना गणेश मंदिर की एक दुकान ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। खजराना मंदिर की 70 स्क्वेयर फीट की दुकान के लिए लगभग ढाई लाख रुपये स्क्वेयर फीट का रेट आया है, जो दुनिया में सबसे अधिक बताया जा रहा है। इस छोटी सी दुकान की कीमत 1.72 करोड़ रुपये है। इसे खजराना गांव के रहने वाले देवेन्द्र ठाकुर ने खरीदा है। इस दुकान का आफसेट प्राइज 30 लाख रुपये था। लेकिन एक नंबर वाली इस दुकान का जब दीपावली वाले दिन बुलाई गई बोली खोली गई तो यह भाव मिला है। एक महीने में शेष राशी को जमा करवाना है। एक अन्य दुकान 22 लाख में बिकी है।