दिल्ली रूट पर सात ट्रेनें साप्ताहिक
इंदौर से दिल्ली रूट पर एक सप्ताह में 10 ट्रेनें रवाना होती हैं। इसमें गाड़ी संख्या 09321 इंदौर-माता वैष्णोदेवी कटरा ग्रीष्मकालीन ट्रेन है, जो 30 अगस्त को बंद हो जाएगी। महू-वैष्णोदेवी-महू मालवा एक्सप्रेस और इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है। सात साप्ताहिक ट्रेन हैं, जो सप्ताह में एक, दो और तीन दिन चलती है। इसमें गत माह उज्जैनी एक्सप्रेस भी शामिल है, जो लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से सप्ताह में दो दिन बुधवार और गुरुवार को चलती है।
इन ट्रेनों में कुछ सीटें उपलब्ध
इंदौर से सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर-नईदिल्ली ट्रेन और इंदौर-चंडीगढ़ में पंद्रह दिन बाद कुछ सीटें उपलब्ध हैं। इनकी संख्या भी सीमित है। इसके अलवा अन्य सभी ट्रेनों में एक माह बाद ही कुछ सीट उपलब्ध हैं।
दिल्ली मार्ग पर हमेशा लंबी प्रतीक्षा है, इसलिए साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की मांग लंबे समय से रेलवे से की जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाना चाहिए। इस ट्रेन को पार्क रोड की अपेक्षा इंदौर स्टेशन से चलाने के लिए भी रेलवे जीएम को पत्र लिखा है।
-जगमोहन वर्मा, पूर्व सदस्य, रेलवे सलाहकार समिति
इंदौर से ट्रेनों की जानकारी
- इंदौर से दिल्ली रेल ट्रैक की दूरी 821 किमी
- 10 ट्रेनें उपलब्ध हैं इंदौर से दिल्ली के बीच
- 2 ट्रेन प्रतिदिन और सात साप्ताहिक
- एक ट्रेन ग्रीष्मकालीन (अगस्त तक)
- सबसे पहले इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सुबह 5.30 बजे
- सबसे बाद में इंदौर-जम्मू तवी सुपरफास्ट रात 11.30 बजे
- 10.57 घंटे में इंदौर-जम्मू तवी सफर तय करती है
ये ट्रेनें जाती हैं इंदौर से दिल्ली (डाउन ट्रेनें)
12919 मालवा एक्सप्रेस, प्रतिदिन
12415 इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रतिदिन
14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, शनि, रवि
20957 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट बुध, शुक्र, रवि
19337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, रवि
22941 इंदौर-जम्मू तवी सुपरफास्ट, सोमवार
19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, मंगल, शुक्र
09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल, बुध
19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, गुरु, शुक्र
14309 लक्ष्मीबाई नगर-दिल्ली सफदरजंग उज्जैनी एक्सप्रेस, बुध, गुरु