IRCTC Tour Package: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन कराएगी दक्षिण भारत के दर्शन, 5 जुलाई को होगी रवाना
आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 5 जुलाई को इंदौर से दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा पर रवाना होगी। यह यात्रा 9 रात और 10 दिनों की होगी जिसमें यात्रियों को कई सुविधाएं जैसे भोजन, आवास, बस यात्रा, सुरक्षा व बीमा उपलब्ध कराई जाएंगी।
Publish Date: Fri, 30 May 2025 05:54:55 PM (IST)
Updated Date: Fri, 30 May 2025 05:54:55 PM (IST)
आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के जरिए दक्षिण भारत के मंदिरों को घूमने का मौका। (फाइल फोटो)HighLights
- इंदौर से तिरुपति तक धार्मिक स्थलों की विशेष यात्रा।
- यात्रा में कुल 9 रातें और 10 दिन शामिल हैं।
- ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन की सुविधा मिलेगी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन कर रही है। यह ट्रेन इंदौर से पांच जुलाई को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के धार्मिक स्थलों के लिए रवाना होगी।
यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। 9 रातें और 10 दिनों की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
यात्रा में मिलेगी ये सुविधाएं
भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।