इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Stock Limit Indore। केंद्र सरकार द्वारा दलहन पर स्टाक सीमा लगाने के फैसले का मंडी व्यापारी जबर्दस्त विरोध कर रहे हैं। व्यापारी संगठन भाजपा नेताओं से मिलकर उन्हें बता रहे हैं कि स्टाक लिमिट लगाना तर्कसंगत नहीं है। इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर दलहन पर लगाई गई स्टाक लिमिट के विषय पर जानकारी दी। व्यापारी प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में मसूर को छोड़कर सभी दलहन समर्थन मूल्य से नीचे बिक रही है। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार द्वारा स्टाक लिमिट लगाना तर्कसंगत नहीं है।
व्यापारियों द्वारा रखे गए मुद्दे पर भाजपा महासचिव ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को हालात से अवगत कराया। भाजपा नेता विजयवर्गीय ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वे केंद्रीय मंत्री से इस संबंध में विस्तार से चर्चा कर और व्यापारियों के हित को ध्यान में रखेंगे। साथ ही केंद्र सरकार के आदेश में संशोधन कराने का प्रयास करेंगे। व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मंत्री वरुण मंगल, पूर्व अध्यक्ष मनोज काला और रितेश अग्रवाल मौजूद थे।
उधर मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने व्यापारियों को लिखे पत्र में कहा कि मूंग को छोड़कर केंद्र सरकार ने अन्य दलहन पर स्टाक लिमिट लगाई है। एक ओर केंद्र सरकार लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी बढ़ाकर किसानों के लाभ की बात कर रही है, दूसरी ओर मध्यमवर्गीय व्यापारियों और उद्योगों का व्यापार प्रभावित कर रही है। सरकार के आदेश से स्पष्ट हो रहा है कि फसल के समय किसानों को ऊंचे दाम दिलाकर व्यापारियों को उपज लेने के लिए मजबूर करना और फसल के बाद जब व्यापारी के पास किसी कारण से माल का स्टाक रहे तो स्टाक लिमिट का कानून लगा दिया जाता है। प्रदेश का व्यापारी बंधनकारक, भयमुक्त, इंस्पेक्टरराज युक्त व्यापार नहीं करेगा। इस बारे में सांसदों, विधायकों और जननेताओं को अवगत कराकर विरोध प्रकट किया जाए।