इटानगर के महापौर, पार्षद व अधिकारियों ने इंदौर में कबीट खेड़ी में देखा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
दल को बताया गया कि किस तरह शहर में सीवरेज के पानी को ट्रीट कर नदी में छोड़ा जा रहा है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 08 Dec 2021 01:58:04 PM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Dec 2021 01:58:04 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर शहर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के महापौर, उपमहापौर, पार्षद व अधिकारियों सहित 30 सदस्यों का दल इंदौर पहुंचा। बुधवार सुबह टीम के सदस्यों ने सबसे पहले कबीटखेड़ी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया। यहां पर निगम के कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल दल के सदस्यों को प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि किस तरह शहर में सीवरेज के पानी को ट्रीट कर नदी में छोड़ा जा रहा है।
भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली, द्वारा एक ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके द्वितीय चरण के तहत ही ईटानगर से जनप्रतिनिधियों अधिकारियों का दल इंदौर शहर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए आया है। इस कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कुसुम लता (खुराना) कर रहीं है।
कबीटखेड़ी का ट्रीटमेंट प्लांट देखने के पश्चात टीम के सदस्यो को स्मार्ट सिटी आफिस में अपर आयुक्त संदीप सोनी इस दल को प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान की जानकारी व सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के बारें में जानकारी दी। ईटानगर से आने वाले सदस्य ट्रेचिंग ग्राउण्ड में सूखे कचरे के रिकवरी प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट को भी देखेंगे। अरूणाचल प्रदेश से आने वाले इस दल में इटानगर के महापौर तेम फसांगो, उपमहापौर बीरी बसांग, पार्षद लोकम आनंदी, यागम जोमोह, गौरा तेलांग, टेकी मेमा, ताज ग्यामार, रूही तागुंग, याकुम याना, ताई याकीया, यामुक तेगंई, यामार तुयवीन, तादर हंगी, तराह अचक, कृपा ताकुम, तरह नाचंग, अरूण कृपा लोराम के साथ ही इटानगर के चीफ काउंसलर, डिप्टी काउंसलर, काउंसलर, डायरेक्टर टाउन प्लानिंग एंड अर्बन सहित 30 अन्य सदस्य शामिल है।