Janmashtami 2023: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के स्मार्त मत के कृष्ण मंदिर में बुधवार रात जैसे ही घड़ी सुईयों ने रात 12 बजे के आंकड़े को छुआ वैसे ही घंटे-घड़ियाल और शंख ध्वनि गूंजने लगी। राजवाड़ा स्थित प्राचीन गोपाल और बांके बिहारी मंदिर हजारों श्रद्धालु के नंद के घर आनंद भयो...जय कन्हैयालाल की के साथ गोविंदा आला रे के जयघोष से गूंजने लगा।
शहर के स्मार्त मत के मंदिर मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी। गूंजे शंख ध्वनि और घड़े-घड़ियाल, पालने में झूले लड्डू गोपाल।#Janmashtami #KrishnaJanmashtami #Janmashtami2023 #श्रीकृष्ण_जन्माष्टमी #श्रीकृष्णजन्माष्टमी2023 #Indore #MadhyaPradeshNews #Naidunia https://t.co/1gnRamQV4L pic.twitter.com/fs5tZSkQ4y— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 7, 2023
नवीन परिधान और आकर्षक साज-सज्जा से सजे मंदिर में बाल-गोपाल की जन्म आरती का उत्साह देखते ही बन रहा था। आरती के बाद झूले में विराजित लड्डू गोपाल के पालना झूलाने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी और माखन-मिश्री का प्रसाद में वितरित की गई।
इंदौर के राजवाड़ा स्थित प्राचीन गोपाल और बांके बिहारी मंदिर हजारों श्रद्धालु के जयघोष से गूंजने लगा।#Janmashtami #Janmashtami2023 #KrishnaJanmashtami #KrishnaJanmashtami2023 #Indore #MadhyaPradesh #Naidunia https://t.co/1gnRamQV4L pic.twitter.com/mg87YnQFQW— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 7, 2023
गोपाल मंदिर में सुबह से दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ था। उन्हें नवीन वस्त्र पहनाकर वैदिक पद्धित से पूजा अर्चना की गई। 11 विद्वानों के सान्निद्य में अभिषेक किया गया। बांके बिहारी मंदिर में अभिषेक पूजन और छप्पन भोग लगाया गया। विद्याधाम में फूलों से भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई।
षोडशोपचार पूजन, गोदुग्ध से अभिषेक एवं श्रृंगार के बाद रात्रि ठीक 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव की आरती संपन्न हुई। यह उत्सवी उल्लास गुरुवार को भी बरकरार रहेगा और वैष्णव संप्रदाय के इस्कान का राधा गोविंद, यशोदा माता ,गीता भवन स्थित कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।