इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, JEE Advanced Indore। ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन की एडवांस परीक्षा तीन अक्टूबर को होने जा रही है। इसे लेकर विद्यार्थियों की तैयारी अंतिम दौर में है। परीक्षा के विशेषज्ञों का कहना है कि अब कुछ नया पढ़ने के बजाय रिविजन पर ध्यान देना बेहतर रहेगा। पुराने वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन भी किया जा सकता है। इन दिनों बाहर के खाने से बचने की कोशिश करना चाहिए।
इन दिनों विद्यार्थी देर रात तक पढ़ाई कर रहे हैं इससे भी तबियत पर असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि केमेस्ट्री विषय पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि इसमें काफी कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं। ज्यादातर 90 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले एडवांस की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा के विशेषज्ञ जीएस ठकराल का कहना है कि करीब 2.5 लाख विद्यार्थी तीन अक्टूबर को परीक्षा देंगे। इंदौर से 400 से ज्यादा विद्यार्थी हैं जिन्हें 97 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त हुए है। इनमें से कई विद्यार्थियों को एडवांस में सफलता मिलने की उम्मीद है। कई विद्यार्थी जिन्हें 90 पर्सेंटाइल से कम अंक प्राप्त हुए हैं वे प्रदेश के ही किसी संस्थान से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।
कई विद्यार्थी बाहर के राज्यों के इंजीनियरिंग संस्थानों में भी प्रवेश के लिए संपर्क कर रहे हैं और कई विद्यार्थियों ने प्राइवेट विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले लिया है। इस बार जेईई परीक्षा देर से होने और प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया में देरी होने से प्राइवेट विश्वविद्यालयों को इसका फायदा मिला है। कई प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेजों ने भी अपने यहां पहुंचने वाले विद्यार्थियों के नाम और नंबर दर्ज कर लिए हैं लेकिन काउंसिलिंग आनलाइन होनी है। इसलिए वे भी जल्द प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।