JioMart: रिलायंस के ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग प्लेटफॉर्म जियोमार्ट (JioMart) ने देश के 200 शहरों से अपनी शुरुआत कर दी है। लॉकडाउन के मुश्किल समय में लोगों को अपनी जरूरत की चीजें घर बैठे मिल रही हैं। JioMart की वेबसाइट https://www.jiomart.com/ के जरिए ग्राहक ऑर्डर दे सकते हैं। जिन 200 शहरों से JioMart ने अपना आगाज़ किया है, उनमें से 90 शहर पहली बार ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग करेंगे। पहले बार ई-कॉमर्स सेवा का लाभ उठाने वाले शहरों में मध्यप्रदेश के भी तीन शहर हैं। ये हैं - हरदा, सागर और गुना। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ के सभी प्रमुख शहरों में यह सेवा शुरू हो चुकी है। इनमें शामिल हैं - इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, छिंदवाड़ा और रायपुर।
यहां पहली बार ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग
देश में जो 90 शहर ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग के नक्शे पर उभरे हैं, उनमें पंजाब का कपूरथला, हरियाणा का पलवल, राजस्थान के नोखा और भिवंडी, पं बंगाल का तामलुक, गुजरात के जूनागढ़ और हिम्मतनगर तथा महाराष्ट्र का बुढ़ाना शामिल हैं। महाराष्ट्र से ही JioMart ने सबसे पहले मुंबई के पास 3 जगहों नवी मुंबई, कल्याण और ठाणे में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी। पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद अब इसे देश के बाकी शहरों के लिए भी खोल दिया गया है।
ऐसे देख सकते हैं ऑफर्स और कर सकते हैं ऑर्डर
- सबसे पहले JioMart की वेबसाइट https://www.jiomart.com/ पर जाएं।
- यहां अपने शहर का पिन कोड डालें।
- ऑफर्स देखें और अपनी जरूरत की चीजों को सिलेक्ट कर बकेट में डालें।
- शॉपिंग पूरी होने पर भुगतान करें और होम डिलीवरी के लिए पता लिखे।
ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सुइस की JioMart पर जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि जियोमार्ट के आने से पूरे भारत में ग्राहकों को मौजूदा कंपनियों (बिगबैकेट, ग्रोफ़र्स) के बदले एक उपयोगी विकल्प मिलेगा क्योंकि स्टोर में कम ग्राहक आने से ऑनलाइन किराने के ऑर्डर में बढ़ोतरी हुई है। एक अन्य ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने रिलायंस के शेयर को 1753.38 रुपए के लक्ष्य के साथ अपनी 'खरीद' की सलाह को बरकरार रखा है।