नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। गणेश उत्सव को लेकर यातायात विभाग ने खजराना गणेश मंदिर पहुंच मार्ग को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया है। शनिवार से 17 सितंबर तक खजराना गणेशजी के दर्शन के लिए लाखों भक्त हर दिन मंदिर पहुंचेंगे। खजराना चौराहे पर बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज के चलते आम दिनों में भी यहां जाम की स्थिति बनी रहती है।
जिसके चलते यातायात विभाग ने कुछ मार्ग को बंद भी किया है। यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खजराना गणेश मंदिर के लिए जाने वाले वाहन चालक खजराना चौराहा से सर्विस रोड होते हुए सिद्धिविनायक अस्पताल से बाएं मुड़कर, गणेशपुरी मेन रोड, गोयल विहार, रैनबसेरा टी से मंदिर एंट्री गेट होते हुए मंदिर परिसर पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे।
वापसी में वाहन चालक मंदिर पार्किंग परिसर से कालका माता मंदिर गेट से बाएं मुड़कर गणेश मंदिर तिराहा, पीपल चौराहा से खजराना चौराहा पहुंच सकेंगे। खजराना गांव जाने वाले वाहन चालक खजराना चौराहे से गोया रोड होते हुए जा सकेंगे। इसी प्रकार खजराना गांव से जिन्हें खजराना चौराहा की ओर आना है वह जमजम तिराहा, मन्नत जनरल स्टोर से गोया रोड वाले मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।
बंगाली चौराहा से सिद्धिविनायक अस्पताल की ओर सर्विस रोड पर वाहनों का आना वर्जित रहेगा। इसी तरह खजराना चौराहा, गोया रोड से स्टार चौराहा की ओर तथा पीपल चौराहा से खजराना की ओर सिटी बसों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि खजराना चौराहे से खजराना मंदिर परिसर तक पुलिस और यातायात विभाग के जवान तैनात रहेंगे।