Kishore Kumar Jayanti Indore: किशोर कुमार की जयंती पर इंदौर क्रिश्चियन कालेज में गीतों की प्रस्तुति
बरसों से किशोर कुमार की जयंती मनाई जा रही है, जिसमें कालेज से पास आउट हो चुके विद्यार्थी भी शामिल होते हैं।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Fri, 23 Jul 2021 02:42:10 PM (IST)
Updated Date: Fri, 23 Jul 2021 02:42:10 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Kishore Kumar Jayanti Indore। गायक व अभिनेता स्व. किशोर कुमार का जन्म दिवस इंदौर क्रिश्चियन कालेज में मनाया जाएगा। चार अगस्त को कालेज में उनके गीतों की प्रस्तुति रखी जाएगी। यह आयोजन कालेज प्रबंधन व पूर्व विद्यार्थी मिलकर करने में लगे है। प्रबंधन के मुताबिक बरसों से किशोर कुमार की जयंती मनाई जा रही है, जिसमें कालेज से पास आउट हो चुके विद्यार्थी भी शामिल होते हैं।
खंडवा के रहने वाले किशोर कुमार ने शुरूआती पढ़ाई इंदौर क्रिश्चियन कालेज से की। स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने मायानगरी मुंबई का रूख किया। जहां उन्होंने अपनी किस्मत गायन व अभिनय के क्षेत्र में अजमाई। इस बीच किशोर कुमार जब भी खंडवा अपने घर आते थे तो इंदौर में भी अपने मित्रों से मिलते थे। यहां तक इंदौर क्रिश्चयन कालेज में आते रहे।
कालेज के प्राचार्य डा. अमित डेविड का कहना है कि 4 अगस्त को किशोर कुमार जन्मदिन मनाया जाएगा। केट काटने के बाद गीतों की प्रस्तुति रखी जाएगी। जहां कोई भी हिस्सा ले सकता है। वे बताते है कि आयोजन में पूर्व विद्यार्थी भी सहयोग करते है। शिक्षा जगत के अलावा गायन के क्षेत्र से भी लोगों को बुलाया जाता है। पूर्व विद्यार्थियों का कहना है कि किशोर कुमार कॉलेज के जिस क्लासरूम में बैठकर पढ़ते थे। उसे भी सजाया जाएगा। वे बताते है कि कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके चलते कम लोगों को कार्यक्रम के लिए बुलाया है।