Indore News: इंदौर में देर रात पब पर छापा, अधिकारियों को देखते ही मैनेजर ने शराब पीते, खाना खाते लाेगों को भगाया
Indore News: स्नो सिटी के अंदर बने स्कल पब व बार के अंदर शराब पीने और पिलाने का दौर चल रहा था। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sun, 07 May 2023 08:17:27 AM (IST)Updated Date: Sun, 07 May 2023 08:35:35 AM (IST)

Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शासन के नियमों को तोड़कर देर रात तक खुले रहने वाले पबों और बारों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शनिवार रात करीब 12 बजे बायपास रोड पर स्नो सिटी के अंदर बने स्कल पब व बार के अंदर शराब पीने और पिलाने का दौर चल रहा था। इसी दौरान प्रशासन का दल छापामार कार्रवाई के लिए पहुंच गया। अधिकारियों की गाड़ी को आता देख पब के मैनेजर विवेक फिलिप्स ने बार में शराब पी रहे और खाना खा रहे लोगों को तत्काल भगाना शुरू कर दिया।
कार्रवाई से बचने के लिए पब के कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल शराब और खाना परोसना बंद कर दिया। लोगों को किसी तरह भगाया गया। इसी बीच अधिकारी पब के अंदर आ गए। एसडीएम अंशुल खरे की अगुआई में आबकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नगर निगम और श्रम विभाग के अधिकारी भी कार्रवाई के लिए पहुंचे। खाद्य एवं औषधि प्रशासन व निगम के अधिकारियों ने पब के किचन में सफाई की जांच की और खाने-पीने की चीजों के नमूने लिए।
आबकारी अधिकारियों ने पब में शराब की बोतलों का स्टाक जांचा। श्रम विभाग के निरीक्षकों ने गुमाश्ता लाइसेंस के बिंदुओं पर जांच की। एसडीएम खरे ने बताया कि पब व बार बंद होने का समय रात 11.30 बजे तक है, लेकिन स्कल पब में रात 12 बजे बाद भी शराब पीने और पिलाने का दौर जारी था। यहां कार्रवाई जारी है। जांच के बाद पब की अन्य अनियमितताएं भी सामने आ सकती हैं।