RTO Indore: कालेजों में शिविर लगाकर बनाए जाएंगे लाइसेंस, आज से शुरू होगा अभियान
RTO Indore: लर्निंग लाइसेंस बनाने तथा लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए लगेंगे शिविर
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 10 May 2023 10:50:12 AM (IST)
Updated Date: Wed, 10 May 2023 02:18:29 PM (IST)

RTO Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न कॉलेजों में आज से लर्निंग लाइसेंस बनाने और नवीनीकरण के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर अलग-अलग कॉलेजों में आयोजित होंगे। इसमें 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लाइसेंस की आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों को परिवहन कार्यालय आकर फोटो और ट्रायल देना होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को लाइसेंस जारी कर दी जाएगा। इसके तहत इंदौर में आरटीओ ने वैष्णव इंस्टिट्यूट में लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाया। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्हें इस दौरान लर्निंग लाइसेंस भी सौंपे गए।
![naidunia_image]()
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में परिवहन विभाग की तीन सेवाओं को सम्मिलित किया गया है। जिनमें लर्निंग लाइसेंस जारी करना, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण करना और पंजीयन नवीनीकरण करना शामिल हैं। इन सेवाओं का त्वरित लाभ पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा इंदौर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा अभियान के तहत इंदौर जिले में स्थित महाविद्यालयों में इन सेवाओं को उपलब्ध कराए जाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। लर्निंग लाइसेंस के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से लाइसेंस बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया सरल तरीके से समझाई जाकर लाइसेंस बनाए जाएंगे। इन सेवाओं से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया आनलाइन एवं फेसलेस हो चुकी हैं।
महिलाओं के लर्निंग लाइसेंस निःशुल्क बनेंगे
महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने की जानकारी दी जाएगी। सांवेर, महू और देपालपुर के शासकीय महाविद्यालयों में लगने वाले कैंपों में अन्य जन-सामान्य भी आवेदन कर सकेंगे। शासन की ओर से महिलाओं के लिए लर्निंग लाइसेंस सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।