Liquor Indore News: नई आबकारी नीति बनने तक दो महीने के लिए 215 करोड़ में हुए इंदौर की शराब दुकानों के ठेके
Liquor Indore News: शासन से आए फार्मूले को आधार बनाकर अप्रैल और मई के के लिए इंदौर में दो समूहों को ठेका दे दिया गया।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Tue, 16 Mar 2021 01:43:11 PM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Mar 2021 01:43:31 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Liquor Indore News। मध्य प्रदेश की नई आबकारी नीति बनने तक इंदौर जिले की सभी शराब दुकानों के ठेके नए वित्तीय वर्ष के दो महीने के लिए 215 करोड़ रुपये में दे दिए गए हैं। यह ठेके अप्रैल और मई 2021 के लिए ही दिए गए हैं। इसमें राज्य शासन की तरफ से आए फार्मूले के हिसाब से मौजूदा वित्तीय वर्ष के ठेके में पांच प्रतिशत राशि बढ़ाकर नए साल के दो महीने के ठेके दिए गए हैं। ऐसा पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।
राज्य शासन की नई आबकारी नीति आने के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 के जून से मार्च 2022 तक के ठेके दिए जाएंगे। दरअसल, नई नीति तैयार न हो पाने के कारण शासन ने यह निर्णय लिया है कि तात्कालिक हल निकालने के लिए अभी केवल दो महीने के ठेके दिए जाएं, वह भी उन दुकानदारों या समूहों को जो मौजूदा वित्तीय वर्ष में आबकारी का ठेका चला रहे हैं। इसके लिए आबकारी विभाग को ठेके देने की पूरी प्रक्रिया नहीं करना पड़ेगी और ठेके पुराने कारोबारियों के पास ही रह जाएंगे। मौजूदा ठेकेदारों के समक्ष यह प्रस्ताव रखने पर वे मान गए।
इंदौर में 175 दुकानों के पूर्वी और पश्चिमी समूह बनाकर ठेके दिए गए हैं। अब दो महीने के लिए शराब ठेके इन्हीं दो समूहों के पास रह जाएंगे। इंदौर में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि शासन ने पूरे प्रदेश में आबकारी के ठेकों में एकरूपता लाने के लिए ऐसा किया है। शासन से आए फार्मूले को आधार बनाकर अप्रैल और मई के 61 दिनों के लिए इंदौर में दो समूहों को ठेका दे दिया गया है।