Lockdown in Indore: इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने आज स्पष्ट किया है कि इंदौर में लॉकडाउन का कोई निर्णय नहीं हुआ है इस संबंध में अगर कोई ख़बर चल रही है तो वह भ्रामक है।उल्लेखनीय है कि अभी इंदौर में केवल रविवार को ही पूर्ण लॉकडाउन रहता है। उल्लेखनीय है कि इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कल शहर में 866 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि चार लोगों की मौत हो गई। अब शहर में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 6 हजार से अधिक हो गया है।
कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन से एंटीबाडी विकसित होती है। इसके बाद कोविड होगा तो उसका असर कम ही होगा। इसलिये हम लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोगों को मास्क लगाने के साथ ही घर से निकलने से बचना होगा। जब तक आवश्यक न हो तो तब तक घर से न निकलें। आने वाले समय में यह नहीं संभलेगा तो स्थिति और चिंताजनक हो जाएगी। अगर लंबे लॉकडाउन का फैसला होगा तो इस बारे में पहले बताया जाएगा।
इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शहर के नागरिकों को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल द्वारा शहर के भीड़भाड़ वाले इलाको, बाजारों, प्रमुख मार्गो एवं अन्य स्थानों पर नागरिकों को मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए रोको टोको अभियान एवं स्पॉट फाइन करने के निर्देश दिए गये हैं।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नही करने पर निगम, सहायक राजस्व अधिकारी व उनकी टीम द्वारा अपने-अपने झोन क्षेत्रो में स्थित दुकान/संस्थानो में ग्राहक व स्टाफ द्वारा मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर शहर के अलग-अलग जगहों पर 15 संस्थानों को सील किये गये।
टीम द्वारा सुमन श्री ज्वेलर्स 50 बड़ा सराफा दुकान, सुभाष मार्ग स्थित फ्री स्टोर मेटल्स, लसूडिया स्थित अशोक लीलैंड ऑटोमोबाइल शोरूम पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के साथ ही ग्राहकों एवं शोरूम के स्टाफ द्वारा मॉस्क का उपयोग नहीं करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर सील करने की कार्रवाई की गई।
अधिकारियों द्वारा खजराना क्षेत्र में स्थित 3 होटल, 7 हार फूल की दुकानें और 2 इत्र की दुकान सहित कुल 12 दुकानों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं लगाने पर 12 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले 24 से अधिक व्यक्तियों को अस्थाई जेल भी भेजा गया।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज स्पष्ट किया है कि इंदौर में लॉकडाउन का कोई निर्णय नहीं हुआ है इस संबंध में अगर कोई ख़बर चल रही है तो वह भ्रामक है। pic.twitter.com/2AjQknb6Ju
— Collector Indore (@IndoreCollector) April 7, 2021