Lok Sabha Elections 2024: भाजपा इंदौर में तैयार करेगी मालवा-निमाड़ की लोकसभा सीटों की रणनीति
Lok Sabha Elections 2024: इंदौर देश के लगभग मध्य में स्थित है। यहां से दिल्ली सहित अन्य शहरों की कनेक्टिविटी बहुत आसान है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 13 Mar 2024 08:37:10 AM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Mar 2024 02:01:32 PM (IST)
भाजपा इंदौरनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Lok Sabha Elections 2024:। भाजपा की लोकसभा चुनाव में मालवा-निमाड़ की सीटों पर कब्जा बरकरार रखने की रणनीति इंदौर से तय होगी। इंदौर के मुख्य चुनाव कार्यालय में न सिर्फ केंद्र और प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी बैठकें लेंगे, बल्कि वे यहीं से अन्य लोकसभा सीटों के लिए दिशा निर्देश और रणनीति भी जारी करेंगे।
इंदौर कार्यालय के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव बुधवार 13 मार्च को खुद इंदौर आ रहे हैं। शाम करीब 5.30 बजे कार्यक्रम होगा। चुनाव कार्यालय में बनाए जाने वाले मीडिया रूम में पल-पल का अपडेट उपलब्ध रहेगा। पार्टी ने यहीं वार रूम भी बनाया है। इसके अलावा वरिष्ठ नेताओं द्वारा ली जाने वाली गोपनीय बैठकों के लिए एक विशेष सभाकक्ष तैयार किया गया है। पार्टी कार्यालय की तीसरी मंजिल पर बनाया गया यह गोपनीय सभाकक्ष हाई टेक है।
इस वजह से इंदौर में बनाया गया मुख्य चुनाव कार्यालय
इंदौर देश के लगभग मध्य में स्थित है। यहां से दिल्ली सहित अन्य शहरों की कनेक्टिविटी बहुत आसान है। इंदौर एयरपोर्ट से रोजाना 100 से ज्यादा उड़ाने देश के अन्य शहरों के लिए उड़ती हैं। प्रदेश के प्रमुख नेताओं का इंदौर आना-जाना लगा रहता है। मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, नितिन द्विवेदी ने बताया कि इंदौर में बनाए गए
लोकसभा चुनाव कार्यालय के लिए कार्यालय प्रभारी घनश्याम शेर को बनाया गया है। इंदौर लोकसभा प्रभारी सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा संयोजक रवि रावलिया, सह संयोजक गोपाल गोयल होंगे।
एक दिन में पांच हजार सूचनाएं पहुंचा सकेंगे
तिवारी ने बताया कि हाई टेक कार्यालय में सूचनाओं का लगातार आदान प्रदान होगा। हमारी व्यवस्था इस तरह से बनाई गई है कि हम एक दिन में पांच हजार से ज्यादा सूचनाएं कार्यकर्ताओं तक पहुंचा सकते हैं। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के लिए थ्री स्टेप मंच बनाया गया है। 60 से ज्यादा वरिष्ठ पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था मंच पर रहेगी।