Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों में इंटरनेट मीडिया के जरिये मतदाताओं को लुभाने की जुगत
Lok Sabha Elections 2024: शंकर लालवानी के फेसबुक पर 1.78 लाख तो अक्षय कांति बम के 1.10 लाख फालोअर।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 09:08:04 AM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Mar 2024 09:08:04 AM (IST)
लोकसभा चुनावों में इंटरनेट मीडियाHighLights
- इंदौर में एक ओर भाजपा के अनुभवी नेता शंकर लालवानी हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से पहली बार चुनाव लड़ रहे डा. अक्षय कांति बम।
- दोनों प्रत्याशियों के अकाउंट पर अब पोस्ट तेजी से नजर आने लगी हैं।
- नियमित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने संबंधित पोस्ट भी की जा रही है।
Lok Sabha Elections 2024: विनय यादव, इंदौर। लोकसभा चुनाव में इंदौर से कांग्रेस के प्रत्याशित घोषित होने के बाद अब चुनाव का शोर भी नजर आने लगा है। भाजपा और कांग्रेस नेता एक बार फिर अब मैदान में नजर आने लगे हैं। इंदौर में एक ओर भाजपा के अनुभवी नेता शंकर लालवानी हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से पहली बार चुनाव लड़ रहे डा. अक्षय कांति बम। दोनों उम्मीदवारों को मैदान संभालने के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी सक्रियता दिखानी होगी। अब अधिकांश लोगों के हाथों में मोबाइल है।
वर्तमान में देखा जाए तो लालवानी के
फेसबुक पर 1.78 लाख तो बम के 1.10 लाख फालोअर हैं। इंस्टाग्राम पर लालवानी के 1.81 लाख तो बम के सिर्फ पांच हजार। हालांकि इन दोनों प्रत्याशियों के अकाउंट पर अब पोस्ट तेजी से नजर आने लगी हैं।
लालवानी कर रहे पुराने काम का प्रचार
वर्तमान में
इंटरनेट में पोस्ट देखी जाए तो लालवानी अपने पुराने कार्यकाल में किए गए कार्यों का बखान करते नजर आ रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य, स्टार्टअप आदि से संबंधित उपलब्धियों का प्रचार किया जा रहा है। नियमित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने संबंधित पोस्ट भी की जा रही है।
अक्षय अभी खुद को प्रत्याशी घोषित होने का कर रहे प्रचार
बम के इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर अभी उनके प्रत्याशी घोषित होने का प्रचार ही नजर आ रहा है। वे खुद की छवि को युवा उम्मीदवार के तौर पर लोगों के सामने लाने का भी प्रयास करते नजर आ रहे हैं। उनके अकाउंट पर अभी अपने कार्यालय और देवी अहिल्या के माल्यार्पण की पोस्ट वर्तमान में दिखाई दे रही है।
रोचक टिप्पणी भी कर रहे मतदाता
लोकसभा चुनाव का मतदान भी नहीं हुआ और प्रत्याशियों के इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर जनता ने हार-जीत की टिप्पणी करनी भी शुरू कर दी है। कोई लालवानी की जीत की बात कर रहा है तो कोई बम के जीतने की। कुछ लोग तो कितने वोट से प्रत्याशी जीतने वाले हैं, यह भी टिप्पणी के माध्यम से बता रहे हैं।