Indore Dewas Traffic Jam: इंदौर और देवास के बीच लगा लंबा जाम, परेशान हो गए वाहनों में बैठे लोग
इंदौर-देवास मार्ग पर गुरुवार सुबह लंबा जाम लग गया, जिससे यात्री बसें और वाहन फंस गए। बारिश के बाद जाम की स्थिति और खराब हो जाती है। यहां बार-बार लगने वाले जाम से लोग पहले ही परेशान है, लेकिन यह समस्या खत्म करने के लिए अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।
Publish Date: Thu, 18 Sep 2025 09:09:16 AM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Sep 2025 10:49:19 AM (IST)
इंदौर और देवास के बीच बड़ी संख्या में जाम में फंसे वाहन।HighLights
- इंदौर-देवास के बीच रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्री और विद्यार्थी परेशान।
- देवास और भोपाल जा रहे लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामाना।
- जिन्हें समय पर गंतव्य पर कहीं पहुंचना है, वो जाम में फंस गए हैं।
इंदौर। इंदौर और देवास के बीच एक बार फिर गुरुवार सुबह लंबा जाम लग गया। इससे इंदौर से देवास और भोपाल की ओर जा रही यात्री बसें और अन्य वाहन जाम में फंस गए। यहां बार-बार लगने वाले जाम से लोग पहले ही परेशान है, लेकिन यह समस्या खत्म करने के लिए अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। जाम की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जिन्हें तय समय पर गंतव्य पर पहुंचना है।
बारिश के बाद लग जाता है जाम
इंदौर-देवास रोड पर बारिश के बाद जाम लगना आम बात हो गई है, इंदौर और देवास के बीच अप-डाउन करने वाले लोगों को इससे सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इंदौर में रहने वाले कई लोग देवास इंडस्ट्रीयल एरिया के उद्योगों में काम करते हैं, वहीं देवास से भी लोग इंदौर शहर में काम करने रोजाना अप-डाउन करते हैं। इनमें विद्यार्थी भी शामिल हैं जो देवास से इंदौर कॉलेज या कोचिंग के लिए आते हैं।
![naidunia_image]()
स्कूल वाहन हो गया खराब
इंदौर-देवास रोड पर गुरुवार सुबह लगे जाम के बीच एक स्कूल वाहन खराब हो गया। वाहन से बच्चे बाहर आ गए और ड्राइवर उसे सुधारने की कोशिश करता रहा है। जाम में कोई दूसरा स्कूल वाहन उन्हें लेने आ सकता था। ऐसे में बच्चे सड़क के किनारे खड़े रहे।