Indore News: गरीब और जरूरतमंदों मरीजों के लिए तैयार हो रहा माधव सृष्टि स्वास्थ्य सहायता केंद्र
Indore News: गुरुजी सेवा न्यास के इस केंद्र का शुभारंभ मार्च में, आरएसएस के सह सेवा प्रमुख ने किया अवलोकन।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 04 Feb 2021 05:41:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Feb 2021 05:41:00 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। ऐसे गरीब और जरूरतमंद लोग जो महंगे अस्पतालों में इलाज नहीं करा सकते। जो इंदौर में दूसरे शहरों से आते हैं और पैसे के अभाव में न तो ठहरने की जगह मिलती है, न ही इलाज के उचित इंतजाम, उनके लिए माधव सृष्टि स्वास्थ्य सहायता केंद्र एक उम्मीद बनने वाला है। बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे स्कीम नंबर-54 में केंद्र का निर्माण जारी है। गुरुजी सेवा न्यास द्वारा इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। नौ मार्च को इसके शुभारंभ की तैयारी है।
इसी सिलसिले में आरएसएस के सह सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले और सेवा भारती के प्रांत सेवा प्रमुख योगेश शर्मा ने गुरुवार को निर्माणाधीन केंद्र का निरीक्षण किया। उनके साथ ट्रस्ट के सचिव गोपाल गोयल, चिकित्सा समन्वयक डॉ. संजय लोंढे, मुकेश हजेला, मनीष श्रीवास्तव, संदीप जमींदार, अभय शर्मा, माधव तुलसीयान मौजूद थे।
डायलिसिस, सोनोग्राफी, रेडियोलॉजी, फिजियोथैरेपी और योग केंद्र की सुविधा
इस केंद्र में शुरुआत में डायलिसिस, सोनोग्राफी, रेडियोलॉजी, फिजियोथैरेपी और योग केंद्र की सुविधा मिलेगी। डायलिसिस, रेडियोलॉजी और फिजियोथैरेपी आदि के लिए मशीनें बुलाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। स्कीम नंबर-54 में न्यास की एक लाख वर्गफीट जमीन है। वर्तमान में करीब 10 हजार वर्गफीट पर निर्माण हो रहा है।
न्यास की योजना है कि अगले पांच साल में यहां और सुविधाएं जुटाई जाएंगी। यहां शहर के अन्य अस्पतालों में भी इलाज के लिए बाहर से आने वाले मरीजों के स्वजनों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के पास किसी भी तरह की थैरेपी के लिए तीन-चार रुकने वाले मरीजों और उनके स्वजन को इस केंद्र से बहुत राहत मिलेगी।