प्रेक्षा मेहता की खुदकुशी पर करण कुंद्रा ने कहा- तुम्हारे आगे पूरी जिंदगी पड़ी थी
Madhya Pradesh News : पुलिस के अनुसार प्रारंभिक तौर पर अवसाद ही अभिनेत्री की आत्महत्या का कारण नजर आता है। मामले की जांच चल रही है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 26 May 2020 06:06:57 PM (IST)
Updated Date: Wed, 27 May 2020 11:42:58 AM (IST)

Madhya Pradesh News : इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में टीवी सीरियल कलाकार प्रेक्षा मेहता ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से सनसनी फैल गई। प्रेक्षा की आत्महत्या को लेकर टीवी कलाकारों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने पोस्ट कर कहा कि तुम काफी युवा थी, आगे बहुत बड़ी जिंदगी पड़ी थी। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के बाद प्रेक्षा मेहता अवसाद में थी। जानकारी के अनुसार नाटक ग्रुप से अभिनय की शुरुआत करने वाली प्रेक्षा ने कई वीडियो एलबम और शॉर्ट्स फिल्मों में भी काम किया था।
दो साल पहले चली गई थी मुंबई
पुलिस से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बजरंग नगर निवासी 25 वर्षीय प्रेक्षा मेहता दो वर्ष पूर्व धारावाहिक और फिल्मों में काम करने के सिलसिले में मुंबई चली गई थी।
![naidunia_image]()
25 मार्च को इंदौर आ गई थी
जानकारी के अनुसार उसके पिता रवींद्र मेहता की कॉलोनी में ही दुकान है। बताया जाता है कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू होने पर 25 मार्च को वह इंदौर आ गई थी। इसके बाद से ही अवसाद में थी। उसने व्हाट्सएप पर आखिरी स्टे्टस लगाया 'सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना'। पिता के मुताबिक, मंगलवार सुबह प्रेक्षा की मां जब बेडरूम में गई तब पता चला कि बेटी ने आत्महत्या कर ली है। प्रेक्षा सोनी टीवी के चर्चित क्राइम पेट्रोल, नाल इश्क जैसे सीरियल में काम कर चुकी है। उसने अभिनय की शुरुआत ड्रामा फैक्टरी से की और भारतीय नाट्य उत्सव में भी अवार्ड जीते। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक कारण तो यही लगता है कि प्रेक्षा ने अवसाद में आकर यह कदम उठाया है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।