मध्य प्रदेश पीएससी ने एक और चयन प्रक्रिया रोकी, सहायक कुलसचिव चयन परीक्षा स्थगित
सितंबर में आफलाइन मोड पर प्रदेश के चार संभागीय मुख्यालयों पर लिखित परीक्षा ली जाना थी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 25 Aug 2022 07:34:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 25 Aug 2022 07:34:41 AM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने एक और चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी है। 25 सितंबर को होने वाली सहायक कुल सचिव चयन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। 25 जुलाई को प्रदेश के विश्वविद्यालयों में सहायक कुलसचिव के 13 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन आयोग ने जारी किया था।
सितंबर में आफलाइन मोड पर प्रदेश के चार संभागीय मुख्यालयों पर लिखित परीक्षा ली जाना थी। पीएससी ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीख उचित समय पर घोषित की जाएगी।
पीएससी ने प्रक्रिया स्थगित करने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। माना जा रहा है कि ओबीसी आरक्षण का लंबित प्रकरण ही इस प्रक्रिया के भी अटकने का कारण बना है।