इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश के दो क्रिकेटरों का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। इंदौर के बल्लेबाज रजत पाटीदार को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।
टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। वहीं रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ है। दोनों ही खिलाड़ियों ने गत सत्र में मप्र को रणजी चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज 25 से 30 नवंबर तक होगी। बांग्लादेश से वनडे सीरीज चार से 10 दिसंबर तक होगी।
राज्य टेबल टेनिस स्पर्धा आज से इंदौर में
25 जिलों के 550 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे, एक लाख रुपए की नगद इनामी राशि होगी दांव पर
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मप्र टेबल टेनिस संगठन तथा इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 65 राज्य एवं अंतर जिला स्पर्धा एक से छह नवंबर तक अभय प्रशाल में खेली जाएगी। स्पर्धा में 25 जिलों के 550 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रदेश संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी तथा महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि स्पर्धा में एक लाख रुपये की नगद इनामी राशि तथा आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। कोविड-19 के कारण गत दो साल से राज्य स्पर्धा में सिर्फ व्यक्तिगत मुकाबले ही हो रहे थे, लेकिन इस बार टीम मुकाबले भी खेले जाएंगे। स्पर्धा संचालन के लिए ओम सोनी के अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति में जयेश आचार्य, आलोक खरे, निलेश वेद, प्रमोद सोनी, प्रमोद गंगराड़े, रिंकू आचार्य, अमित कोटिया, सुशील अरोरा तथा गौरव पटेल शामिल किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय निर्णायक आरसी मौर्य स्पर्धा के मुख्य निर्णायक नियुक्त किए गए हैं।