9 नवंबर से चलेगी मालवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
- रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल, सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सुवि;घळर्-ऊि्झ।ा इंदौर (नईदुनिया प्रतिनि;ि
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 30 Oct 2020 08:45:37 PM (IST)
Updated Date: Fri, 30 Oct 2020 08:45:37 PM (IST)
- रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल, सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सुविधा
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पश्चिम रेलवे ने 9 नवंबर से महू-इंदौर-कटरा मालवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। महू से यह हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि कटरा (माता वैष्णोदेवी) से ट्रेन हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। रेलवे ने ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है, जो नियमित रूप से चलने वाली मालवा सुपरफास्ट ट्रेन जैसा ही है।
समय सारणी के अनुसार 02919 महू-कटरा मालवा एक्सप्रेस दोपहर 11.50 बजे महू से चलकर दोपहर 12.15 बजे इंदौर आएगी। यहां से दोपहर 12.25 बजे चलकर अगले दिन शाम 6.30 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में 02920 सुबह 6.55 बजे कटरा से चलकर अगले दिन दोपहर 12.40 बजे इंदौर आएगी और दोपहर 1.15 बजे महू पहुंचेगी। 22 कोच की यह ट्रेन एलएचबी रैक से चलाई जाएगी।