इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि । बाणगंगा थाना क्षेत्र के रेवती रेंज के पास दिव्य विहार कॉलोनी में शनिवार रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने प्रॉपर्टी ब्रोकर प्रकाश विश्वकर्मा के घर पर धावा बोल दिया। प्रकाश अपने परिवार के साथ झालावाड़ (राजस्थान) में राखी मनाने गए थे।
बदमाश ताला तोड़कर घर में घुसे और आलमारियां तोड़कर सोना-चांदी के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में तीनों बदमाश रात 1 बजे कॉलोनी में घुसते और करीब 3 बजे तक घूमते नजर आए। उनके हाथ में पत्थर और औज़ार भी दिखाई दिए।
रविवार सुबह दरवाजा खुला देखकर पड़ोसियों ने प्रकाश को सूचना दी। घटना से कॉलोनी के लोग दहशत में हैं। रहवासियों ने ग्रुप में सीसीटीवी फुटेज साझा करते हुए सुरक्षा बढ़ाने और हथियार रखने की मांग की।
पिछले साल भी राखी के दिन इसी इलाके में बलभद्रसिंह ठाकुर के घर चोरी हुई थी। रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी में लाइट और गार्ड की कोई व्यवस्था नहीं है।
इसी तरह, तिलकपथ रोड निवासी ऋचा शर्मा के फ्लैट में भी चोरों ने ताला तोड़कर सोने के आभूषण और 45 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।
द ग्रैंड मराठा टाउनशिप में भी चोरी
लसूड़िया थाना क्षेत्र के द ग्रैंड मराठा सिंगापुर टाउनशिप में हुई चोरी में पुलिस को बाग टांडा गैंग का हाथ लगने का शक है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। बदमाशों ने दवा कंपनी के मैनेजर शैलेंद्र नामदेव, अशोक गोस्वामी, धर्मेंद्र पांडे और डॉ. लोकेश मुकाती के घर में घुसकर करीब 20 तोला सोना चोरी किया था।
इसे भी पढ़ें- त्योहारों के मौसम में स्टेशनों पर भीड़, टिकट बुकिंग और लंबी वेटिंग लिस्ट बना सिरदर्द