नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कनाड़िया क्षेत्र की प्रगति पार्क कॉलोनी में रिटायर जस्टिस रमेश गर्ग के बंगले में हुई चोरी में बाग-टांडा के गिरोह पर शक है। खुड़ैल पुलिस ने विभिन्न जगहों पर हुई छह वारदातों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए है। धार पुलिस से ग्रील काट कर चोरी करने वाली गैंग की जानकारी मांगी है।
रविवार तड़के तीन नकाबपोश बदमाश गर्ग के घर में घुसे थे। बदमाश उनके बेटे ऋत्विक के रूम में घुसे और अलमारी तोड़ कर लाखों रुपये के गहने और नकदी ले गए। मंगलवार को अफसरों ने स्वजन को सीसीटीवी फुटेज दिखा कर चर्चा की तो बताया बदमाशों ने रैकी कर घटना को अंजाम दिया है। अलमारी तोड़ने के पूर्व बदमाशों ने नशीले पदार्थ का छिड़काव किया था।
संभवत: इसी कारण अलार्म बजने के बाद भी ऋत्विक की नींद नहीं खुली और चोर चार मिनट तक रूम में ही रहे। एसपी (ग्रामीण) यांगचेन डोलकर भुटिया के मुताबिक शहर और ग्रामीण इलाकों में हुई चोरी की वारदातों के फुटेज एकत्र किए गए है। तीन टीमें शहर से बाहर भेजी गई है। पुलिस वारदात के तरीकों का मिलान कर रही है। अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है।
पुलिस ने रिटायर जस्टिस रमेश गर्ग के बेटे ऋत्विक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज और टाइमिंग का मिलान करने पर पता चला इसी तरह से उसी वक्त शहर और ग्रामीण में 15 स्थानों पर वारदात हुई है। इसमें अमृत ग्रीन कालोनी (सिमरोल) में पांच स्थान, द ग्रैंड मराठा सिंगापुर टाउनशिप (लसूड़िया) में पांच मकान, दिव्य विहार कालोनी (बाणगंगा), तिलकपथ (सदर बाजार) राऊ में हुई चोरियां शामिल है।
सभी जगहों पर हुई वारदात में बदमाश नकाबपोश है। उनके हाथ में डंडे और ताले तोड़ने के औजार भी है। एसपी के मुताबिक संभवत: कोई बाहरी गैंग ने शहर में प्रवेश किया है। पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट भी जांच में शामिल किए है। सूत्रों के मुताबिक विश्व आदिवासी दिवस पर रैली की आड़ में बाग, टांडा,अलीराजपुर, धार, झाबुआ की गैंग शहर में आई और वारदात कर फरार हो गई।