Meri Mati Mera Desh: इंदौर जिले में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के आयोजन की तैयारियां शुरू
Meri Mati Mera Desh: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में स्मारक की स्थापना की जाएगी। इंदौर सहित प्रदेशभर में नौ से 30 अगस्त तक 'मेर ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 07 Aug 2023 02:29:31 PM (IST)Updated Date: Mon, 07 Aug 2023 02:29:31 PM (IST)
इंदौर सहित प्रदेशभर में नौ से 30 अगस्त तक 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का आयोजन किया जाना है।Meri Mati Mera Desh: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर सहित प्रदेशभर में नौ से 30 अगस्त तक 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का आयोजन किया जाना है। इंदौर जिले में इस आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। कलेक्टर इलैया राजा टी ने अभियान के सफलतापूर्वक संचालन एवं व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम के अपर आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के संचालन के लिए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वंदना शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में स्मारक की स्थापना की जाएगी। स्मारक स्थल पर पंच प्राण की शपथ दिलायी जाएगी। शपथ उपरांत सेल्फी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। अभियान के अन्तर्गत वसुधा वंदन, अमृत सरोवरों के आसपास जहां भी संभव हो, या उपलब्ध सरोवर या पंचायत कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालय आदि जैसे उपयुक्त सार्वजनिक स्थानों के आसपास पौधरोपण किया जाएगा।
इस मौके पर कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों, सेवानिवृत्त रक्षाकर्मी, सीआपीएफ और राज्य पुलिसकर्मियों का सम्मान जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। नौ से 15 अगस्त तक ग्रामीण व 16 से 20 अगस्त तक शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम होगा। जिले के समस्त ग्रामों से मिट्टी विकासखंड स्तर पर कलश में एकत्रित कर 27 से 30 अगस्त को दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भेजी जाएगी।