Metro In Indore: जुलाई में मेट्रो में सफर कर सकेंगे इंदौरवासी
Metro In Indore: भोपाल-इंदौर परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही बात।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 20 Feb 2024 08:11:28 AM (IST)
Updated Date: Tue, 20 Feb 2024 01:20:07 PM (IST)
जुलाई में मेट्रो में सफर कर सकेंगे इंदौरवासीHighLights
- इंदौर में सात माह बाद शहरवासी मेट्रो में बैठ सफर का आनंद ले सकेंगे।
- जुलाई में गांधी नगर से टीसीएस तक बने सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर 3 तक 5.9 किलोमीटर के प्रायरिटी कारिडोर पर मेट्रो का कमर्शियल रन होगा।
- वर्ष 2023 में 30 सितंबर को इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन हुआ था।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Metro In Indore। इंदौर में सात माह बाद शहरवासी मेट्रो में बैठ सफर का आनंद ले सकेंगे। जुलाई में गांधी नगर से टीसीएस तक बने सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर 3 तक 5.9 किलोमीटर के प्रायरिटी कारिडोर पर मेट्रो का कमर्शियल रन होगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रालय में सोमवार को भोपाल-इंदौर परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रायरिटी कारिडोर को जुलाई तक शुरू करने की बात कही।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 में 30 सितंबर को
इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन हुआ था। हालांकि कुछ माह में मेट्रो निर्माण की रफ्तार धीमी होने से निर्माण कार्य प्रभावित हुआ। अब मेट्रो के अधिकारी व नगरीय विकास आवास मंत्री के निर्देश पर मेट्रो प्रोजेक्ट फिर से रफ्तार पकड़ेगा।
रिपोर्ट मिलने के बाद मिलेगी हरी झंडी
इंदौर में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू करने के पहले प्रायरिटी कारिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से में बने स्ट्रक्चर का वैधानिक निरीक्षण रेल मंत्रालय की रिसर्च एवं डिजाइन स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) करेगी। उसके बाद कमिश्नर आफ मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ही इंदौर की मेट्रो में यात्रियों का सफर शुरू होगा।
मार्च के पहले आ जाएंगे दो सेट
वर्तमान में इंदौर मेट्रो के लिए तीन सेट (एक सेट में तीन कोच) आ चुके हैं। मार्च के पहले तक इंदौर में मेट्रो के अन्य दो सेट भी पहुचेंगे।
प्रायरिटी कारिडोर पर यात्री कम मिलेंगे
शहर में सबसे पहले
गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक तक मेट्रो का संचालन शुरू होना है। हालांकि इस रूट पर मेट्रो के सफर के लिए यात्री कम मिलेंगे। ऐसे में यात्रियों की संख्या के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि कितने सेट की मेट्रो का संचालन शुरू किया जाए। यह संभावना जताई जा रही है कि निर्धारित समय के अंतराल पर मेट्रो कोच को चलाया जाए।
मेट्रो एक नजर:
कारिडोर: 31.5 किलोमीटर
एलिवेटेड मेट्रो : 22.7 किलोमीटर
अंडर ग्राउंड मेट्रो : 8.8 किलोमीटर
कुल खर्च : 7501 करोड़ रुपये
कुल मेट्रो स्टेशन : 28
अंडर ग्राउंड स्टेशन : 7
एलिवेटेड स्टेशन : 21
पूर्ण होने के बाद : प्रतिदिन 7 लाख यात्री सफर करेंगे
मेट्रो प्रोजेक्ट की रफ्तार
30 सितंबर 2023 : प्रायरिटी कारिडोर पर हुआ ट्रायल रन
जुलाई 2024: प्रायरिटी कारिडोर पर कमर्शियल रन शुरू होगा
जनवरी 2025 : रेडिसन चौराहे तक मेट्रो के कमर्शियल रन होने की संभावना
दिसंबर 2026: मेट्रो का प्रोजेक्ट पूर्ण होगा