Metro Train In Indore: कोच के पहले मेट्रो ट्रैक पर चलेगा ‘स्ट्रक्चर गेज’
Metro Train In Indore: प्लेटफार्म नंबर-3 से गांधी नगर स्टेशन के बीच चलाकर की जाएगी जांच।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 06 Sep 2023 12:56:49 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Sep 2023 02:16:03 PM (IST)

Metro Train In Indore: उदय प्रताप सिंह, इंदौर। गांधी नगर स्टेशन से सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर-3 के 5.9 किलोमीटर की दूरी तक मेट्रो के कोच को चलाने के पहले बुधवार को ‘स्टक्चर गेज’ चलाया जाएगा। मेट्रो के ट्रैक सेगमेंट की टीम ने इसे तैयार किया है, जो ट्राली के पहियों के माध्यम से चलाया जाएगा। यह पटरियों और वायडक्ट की लोड टेस्टिंग के साथ मेट्रो कोच प्लेटफार्म के किसी हिस्से से टकराएगा, की जांच भी करेगा। 14 सितंबर को गांधी नगर स्टेशन से सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर- 3 के बीच मेट्रो के तीनों कोच को चला ट्रायल रन किया जाना है, उसके पहले उस रूट पर मेट्रो के एक कोच के आकार का ट्रालीनुमा ‘स्ट्रक्चर गेज’ चलाया जाएगा।
प्लेटफार्म पर पहुंचा 600 किलो वजनी ‘स्ट्रक्चर गेज’
मेट्रो का ट्रैक तैयार करने वाली टीम ने ट्रैक की टेस्टिंग के लिए करीब 10 दिन में फेब्रिकेशन के माध्यम से ‘स्ट्रक्चर गेज’ को तैयार किया है। इसमें ट्राली के पहिए लगाए गए हैं। 600 किलोग्राम वजनी इस स्टक्चर गेज को क्रेन के माध्यम से सुपर कारिडोर के स्टेशन नंबर-3 पर पहुंच चुका है। इसके बाद इसे इस स्टेशन से गांधी नगर स्टेशन तक चलाकर देखा जाएगा। दो से तीन बार इसे इस रूट पर चलाया जाएगा।
इस दौरान प्लेटफार्म के जो हिस्से कोच से टकरा रहे होंगे, उन्हें डायमंड कटर के माध्यम से काटा जाएगा। इस तरह यह कोशिश की जा रही है कि जब मेट्रो के कोच को ट्रायन रन के रूट पर चलाया जाए तो वह प्लेटफार्म के किसी हिस्से से न टकराए।
स्टेशन नंबर-3 पर तैयार हो रहा फुटओवर ब्रिज
मेट्रो के स्टेशन नंबर-3 के कान्कोर लेवल पर टिकट काउंटर होगा। वहां से सुपर कारिडोर की एक रोड के हिस्से का पार कर सर्विस रोड व फुटपाथ पर पहुंचने के लिए फुटओवर ब्रिज भी रहेगा। जो पांच मीटर चौड़ा और करीब आठ मीटर लंबा होगा। वहीं इस स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंचने वाली सीढ़ियों के किनारे पाइप भी लगा दिए गए है। इसके सहारे लोग सीढियों पर चढ़कर प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा प्लेटफार्म पर शेड लगाने का काम भी किया जा रहा है।