Mhow-Sanawad Rail Project: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी रविवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने इंदौर और मालवा क्षेत्र में चल रही रेल परियोजनाओं में विगत दो माह में हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। चेयरमैन लाहोटी ने कहा कि महू-सनावाद रेल परियोजना में पातालपानी से बलवाड़ा तक अलायमेंट सर्वे पूरा हो चुका है। नए ग्रेडियंट में इसका दौबारा सर्वे कराया गया है। इसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। अब वन विभाग से जमीन अधिग्रहण करने के साथ ही अन्य प्रक्रिया की जाएगी। सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद इस सेक्शन में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही कार्य भी शुरू हो जाएगा।
मालवा में चल रही रेल परियोजनाओं को गति देने के लिए मई माह में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने इंदौर का दौरा किया था। उन्होंने धीमी चल रही परियोजनाओं को गति देने के लिए पश्चिम रेलवे के चीफ इंजीनियर धीरज कुमार को इंदौर पदस्थ किया था। अब दो माह बाद रविवार फिर से इंदौर पहुंचे चैयरमैन लाहोटी ने रेल परियोजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया है।
उन्होंने कहा कि दो माह में इंदौर और आसपास चल रही परियोजनाओं में तेजी आई है। इससे सभी परियोजनाओं को समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बैठक में इंदौर-सनावद, राऊ-महू, इंदौर-दाहोद रेल परियोजनाओं के साथ ही दोहरीकरण के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र, रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे।
वंदे भारत ट्रेन में सुरक्षा के सभी फीचर मौजूद हैं। आग से जुड़े फीचर भी बेहतर हैं, इसलिए तो बैटरी कार में आग लगने के बाद भी वह आगे नहीं बढ़ पाई और उस पर काबू पा लिया गया। वंदे भारत ट्रेन का किराया पूरे देश में एक समान है। इंदौर-भोपाल वंदे भारत में किस कारण से यात्री कम आ रहे हैं, इसकी समीक्षा की जा रही है।
इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन में धार, मानपुर, इंदौर के बीच फाइनल लोकेशन का सर्वे किया जा रहा है। सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे के चेयरमैन लाहोटी से मुलाकात कर जल्दी सर्वे पूरा करने का अनुरोध किया। इस पर लाहोटी ने सेंट्रल रेलवे के जीएम से सर्वे पूरा कर रेलवे बोर्ड में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। पूर्व में यह प्रोजेक्ट रुक गया था। 2022 में सर्वे के लिए बजट आवंटित होने पर फाइनल लोकेशन का सर्वे किया जा रहा है। सांसद ने इंदौर-खंडवा के बीच बनने वाली सुरंग के डबलिंग की मांग भी रखी। इस पर लाहोटी ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र और रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार ने समीक्षा बैठक से पहले महू स्टेशन का दौरा किया। यहां चल रहे निर्माण कार्यों के साथ ही स्टेशन परिसर पर सुविधाएं जुटाने की समीक्षा की गई। उन्होंने स्टेशन के विकास और गेज परिवर्तन कार्यों की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।