इंदौर। लाइव रिपोर्टर। मिर्जा-साहिबा की प्रेम कहानी हीर-रांझा की तरह बहुत अधिक चर्चित तो नहीं है, लेकिन पंजाब की लोककथा के रूप में इस कहानी की भी बातें होती हैं। इस कहानी की खासियत यह भी है कि सिर्फ यही एक कहानी है जिसमें प्रेमिका को धोखेबाज के रूप जाना जाता है। इसी प्रेम-कहानी पर आधारित फिल्म है 'मिर्सा', जिसके कलाकार गुरुवार को फिल्म प्रमोशन के लिए शहर आए। फिल्म में लीड रोल अदा कर रहे कलाकार सौर्यांश और सान्वी ने बताया ये रोमांटिक फिल्म पुनर्जन्म से लेकर नए जमाने तक एक दूसरे को पाने के लिए किए गए संघर्ष की कहानी है।
पहली ही फिल्म में लीड रोल
बचपन में अभिनेता बनने की ख्वाहिश थी लेकिन इतने कम संघर्ष से बड़ी सफलता मिलेगी, कभी सोचा नहीं था। शायद यह मेरी मां की दुआओं का असर है जो मुझे पहली ही फिल्म में लीड रोल करने का मौका मिला। यह सुनकर हैरान रह गया कि जब ऑडिशन के दौरान सिलेक्टर ने कहा 'यही होगा हमारा मिर्जा'। यह कहना था मिर्जा का किरदार निभा रहे सौर्यांश का। वे कहते हैं कि मुझे एक्टिंग का कोई अनुभव नहीं था, पहली बार जब शूटिंग के दौरान कैमरे का सामना किया तो थोड़ा नर्वस था।
मैं अच्छा डांसर भी नहीं था लेकिन फिल्म के लिए डांस सीखा और अब इतना अच्छा डांस कर लेता हूं कि आने वाले समय में आप मुझे बेहतरीन डांस स्टेप्स करते हुए देखेंगे। सौर्यांश कहते हैं कि मेरा कोई ड्रीम रोल नहीं, जो भी अच्छा रोल भविष्य में मिलेगा उसे पूरी मेहनत से निभाने की कोशिश करूंगा।
एक्टिंग-मॉडलिंग के लिए कम किया वजन
फिल्म में साहिबा का रोल अदा कर रही अभिनेत्री सान्वी बताया कि मैं पहले मोटी थी लेकिन मॉडलिंग के शौक के चलते अपना वजन कम किया। इस शौक के चलते अपनी पढ़ाई भी बीच में छोड़ दी और अपनी किस्मत आजमाने मुंबई चली आई। इसी दौरान किसी ने बताया नई फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश जारी है। इस फिल्म के लिए ना ही मुझे कोई ऑडिशन देना पड़ा और ना ही किसी स्क्रीन टेस्ट से गुजरना पड़ा। दीपिका पादुकोन की स्टाइल और अदाकारी को पसंद करने वाली सान्वी मौका मिलने पर रेखा द्वारा निभाया 'तवायफ' का रोल करना चाहती हैं। मिर्सा 30 सितंबर को रिलीज होगी।