Indore Corona News: विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ कोरोना पॉजिटिव
Indore Corona News: खुद के टि्वटर हैंडल पर लिखकर विधायक ने दी जानकारी।
By sameer.deshpande@naidunia.com
Edited By: sameer.deshpande@naidunia.com
Publish Date: Tue, 22 Dec 2020 04:25:50 PM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Dec 2020 04:26:48 PM (IST)
Indore Corona News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर की पूर्व महापौर और इंदौर क्षेत्र क्रमांक चार से विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ ने मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये खुद ही दी।
मालिनी गौड़ ने बताया कि उन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई थी। इसमें वह पॉजिटिव आई थीं। डॉक्टरों की सलाह के बाद वह होम आइसोलेशन में हैं। विधायक ने साथ ही अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सतर्कता बरतते हुए जांच कराने का आग्रह किया है।
पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने ट्वीट किया, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही हूं। मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
Updating............................