Crime File Indore: चैटिंग कर रही महिला से बदमाश छीन ले गए मोबाइल
Crime File Indore: शहर में मोबाइल लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 19 Feb 2021 06:31:23 PM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Feb 2021 06:31:23 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Crime File Indore। मालगंज निवासी 25 वर्षीय वर्षा कमल चौहान से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। वर्षा इंस्टाग्राम पर लाइव चैटिंग कर रही थी। मल्हारगंज थाना टीआइ प्रीतमसिंह ठाकुर के अनुसार घटना रात करीब सवा 10 बजे की है। वर्षा लाइव चैटिंग करते हुए लोहार पट्टी में बच्चे के साथ टहल रही थी। अचानक दो बदमाश आए और मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
बाइक सवार लुटेरा पकड़ाया
मल्हारगंज थाना पुलिस ने छावनी के राहुल को मोबाइल लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित ने डेढ़ माह पूर्व 13 वर्षीय ऋतिक से मोबाइल लूटा था। टीआइ के अनुसार आरोपित बात करने के बहाने लोगों से मोबाइल लेकर फरार हो जाता है।
किशोरी से छेड़छाड़, तोड़फोड़, तीन थानों का बल पहुंचा
शिप्रा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरलई में छेड़छाड़ की घटना के बाद गुरुवार को दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। एक पक्ष ने तोड़फोड़ भी कर दी। स्थिति संभालने के लिए तीन थानों का बल लगाना पड़ा। पुलिस के मुताबिक आरोपित युनूस पटेल ने 17 वर्षीय किशोरी के साथ अश्लील हरकत कर दी। उसके पक्ष में पूर्व सरपंच सिकंदर पटेल आ गया। गुस्साए लोगों ने युनूस के ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद वहां पर सांवेर, मांगलिया और लसूड़िया का पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
बच्ची से अश्लील हरकत
मल्हारगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक बदमाश ने 13 वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। घटना के वक्त बच्ची कैलाश मार्ग पर साइकिल चला रही थी। आरोपित निर्वस्त्र हो गया और उसने बच्ची को अगवा करने का प्रयास भी किया।