Speed Radar Gun Indore: आधुनिक स्पीड राडार गन से लगेगा तेजगति से चलने वालों पर ब्रेक
Speed Radar Gun Indore: रडार में दिए गाड़ी नंबर के आधार पर उसका चालान काटा जाएगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 04 Mar 2021 06:13:56 PM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Mar 2021 06:13:56 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Speed Radar Gun Indore। तेज गति से वाहन चलाने वालों के कारण सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। इनमें कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई, भोपाल के माध्यम से जिले को दो स्पीड राडार गन उपलब्ध कराई हैं। ये स्पीड गन आधुनिक हैं, ऐसे में इन्हे संचालित करने के लिए मंगलवार को पलासिया स्थित कंट्रोल रूम में भोपाल के प्रशिक्षक कार्तिक यादव ने सूबेदार, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक और प्रधान आरक्षकों को प्रशिक्षण दिया।
नई स्पीड रडार गन में कई खूबियां हैं, जिसमें एएनपीआर (आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकानाइजेशन) कैमरे हैं, जिससे कि नंबर प्लेट की फोटो भी आसानी से आ सकेगी। इससे अनियंत्रित वाहन चालकों के खिलाफ शीघ्र चालानी कार्रवाई की जा सकेगी। यह गाड़ी का प्रिंट और स्पीड भी तुरंत बताएगा। बीते 10 दिनों में दो दुर्घटनाओं में आठ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दोनों हादसे तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुए हैं।
इसके बाद डीआइजी मनीष कपूरिया के निर्देश के बाद तेजगति से वाहन चलाने वालों पर रोक लगाने के लिए लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए नए स्पीड रडार बुलाए गए हैं। अब कोई भी कार या मोटरसाइकिल चालक यदि तेज गति से वाहन चलाते हुए दिखाई देता है तो रडार से उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा। रडार में दिए गाड़ी नंबर के आधार पर उसका चालान काटा जाएगा। साथ ही गाड़ी धीमी गति से चलाने के हिदायत भी दी जाएगी। नई स्पीड रडार में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं। चौराहों पर खड़ी पुलिस अब लोगों की गति पर ब्रेक लगाने के लिए तैयार है।