इंदौर में रोजाना 150 से ज्यादा लोग हो रहे डॉग बाइट के शिकार, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जागी उम्मीद
इंदौर में रोजाना 150 से अधिक लोग श्वानों के हमले का शिकार हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर समस्या पर कार्रवाई शुरू की है। महापौर ने आदेश का स्वागत किया और इंदौर के लिए भी ऐसे ही निर्देश की मांग की। शेल्टर हाउस बनाकर श्वानों को स्थानांतरित करने की तैयारी है।
Publish Date: Tue, 12 Aug 2025 11:21:20 AM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Aug 2025 11:23:53 AM (IST)
कुत्ते के काटने मामले इंदौर में लगातार बढ़ रहे हैं। (फाइल फोटो)इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना 150 से ज्यादा लोग डॉग बाइट के मामले में अस्पताल पहुंच रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस गंभीर मुद्दे पर खुद संज्ञान लिया। उसके बाद बाद शहरवासियों में राहत की उम्मीद जगी है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कोर्ट के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि पहले के आदेशों के कारण नगर निगम के हाथ बंधे हुए थे, लेकिन अब हालात बदलने की संभावना है।
शहर में 20 हजार से ज्यादा कुत्तों की नसबंदी बाकी
इंदौर नगर निगम पिछले एक दशक से अधिक समय से आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने का अभियान चला रहा है। इसके बावजूद शहर में कुत्तों का आतंक कम नहीं हुआ है। निगम सीमा में अब भी 20 हजार से ज्यादा कुत्तों की नसबंदी होना बाकी है। इस वजह से डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आवारा कुत्तों को शेल्टर हाउस में शिफ्ट करें
सुप्रीम कोर्ट ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर कुत्तों के काटने और रेबीज जैसी गंभीर बीमारी के मामलों को बेहद चिंताजनक बताया है। कोर्ट ने पहले चरण में एनसीआर क्षेत्र में पांच हजार से अधिक आवारा कुत्तों को शेल्टर हाउस में भेजने का निर्देश दिया है।
इंदौर में भी लागू हों निर्देश
- महापौर भार्गव का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश केवल एनसीआर तक सीमित नहीं रहने चाहिए। देश के अन्य नगर निगमों में भी लागू होने चाहिए।
- उन्होंने कहा कि यह निर्देश सिर्फ एनसीआर तक सीमित रहे, तो इंदौर नगर निगम सुप्रीम कोर्ट में पक्षकार बनकर इंदौर की स्थिति न्यायालय के सामने रखेगा और ऐसे ही आदेश की मांग करेगा। नगर निगम शेल्टर हाउस बनाकर कुत्तों को वहां शिफ्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है।