नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों के खाली पदों को भरना है। सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 की प्रक्रिया ढाई साल बाद भी अधूरी है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 35 विषयों में सहायक प्राध्यापक के लिए परीक्षा करवाई थी, जिसमें 1669 पदों के लिए 40 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे।
लिखित परीक्षा के परिणाम आने के बाद अभी तक 29 विषयों में इंटरव्यू हो पाए हैं। अभी छह विषयों में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू का इंतजार है। अधिकारियों के मुताबिक अगस्त के अंतिम सप्ताह से प्रक्रिया रखी गई है।
फिजिक्स, केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, जूलॉजी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र विषय में 692 पद हैं। आयोग ने सिर्फ फिजिक्स विषय में इंटरव्यू की तारीख निर्धारित की है। 28 अगस्त से चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है, जिसमें 115 पद रहेंगे।
यह प्रक्रिया सितंबर तक चलेगी। इस दौरान गणेश चतुर्थी और नवरात्र जैसे बड़े त्योहार भी है। ऐसे में इंटरव्यू में समय लग सकता है। जबकि पांच विषयों के इंटरव्यू की तारीख आयोग ने अभी घोषित नहीं की है। इस वजह से चयनित उम्मीदवार परेशान हो रहे हैं।
आयोग ने ग्रंथपाल और खेल अधिकारी पद के लिए भी भर्ती परीक्षा करवाई है। रिजल्ट घोषित हुए आठ महीने बीत चुके हैं, मगर ग्रंथपाल और खेल अधिकारी (255 पद) के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया अटक गई है। आयोग की तरफ से साक्षात्कार की तारीख को लेकर अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : भोपाल में डेढ़ साल में 70 डिजिटल अरेस्ट, ढाई करोड़ रुपये की 'रिश्वत' देकर छूटे
आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 करवाई है, जिसमें 35 विषयों में 1669 पद रखे हैं। लॉ, संस्कृत, गृह विज्ञान, इतिहास, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, बॉटनी, कामर्स, जियोलॉजी, उर्दू, फिलासफी, म्यूजिक वोकल, सांख्यिकी, नृत्य सहित 29 विषयों में 977 पदों के लिए इंटरव्यू हुए हैं।